Advertisement

1 बिलियन का आंकड़ा किया पार, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच व्यक्त किया आभार

पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस दिनों अपने यूट्यूब चैनल और सब्सक्राइबर्स को लेकर काफी चर्चाओं में हैं, और अब उन्होंने एक और इतिहास रच दिया है, रोनाल्डो के सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर 1 बिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं।
1 बिलियन का आंकड़ा किया पार, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच व्यक्त किया आभार
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पिछले कुछ वक्त से काफी चर्चाओं में हैं, वैसे तो वो अक्सर चर्चाओं में रहते हैं फिर चाहे वो फुटबॉल का मैदान हो या फिर मैदान से बाहर हो, लेकिन कुछ दिन पहले रोनाल्डो ने अपने यूट्यूब चैनल पर एंट्री करके फैंस को चौंकाया था, साथ ही यूट्यूब में एंट्री करते ही उनकी लोकप्रियता ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया था । CR7 यानि कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो का चैनल लांच होते ही चंद मिंटो में यूट्यूब पर उनके मिलियंस में फोल्लोवर्स हो गए थे। यूट्यूब में एंट्री मारने के मात्र 6 घंटे में रोनाल्डो के घर पर गोल्ड बटन पहुंच गया था। जिसे हांसिल करने में लोगों को सालों - साल लग जाते हैं। लेकिन अब रोनाल्डो के सोशल मीडिया पर सभी अकाउंट को जोड़कर 1 बिलियन फॉलोअर्स से ज्यादा हो गए हैं, जिसकी ख़ुशी में उन्होंने एक पोस्ट साझा किया है और फैंस का इस सफर में साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया है। 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा - "हमने इतिहास रच दिया है — 1 बिलियन फॉलोअर्स! यह सिर्फ एक संख्या नहीं है, यह हमारे साझा जुनून, मेहनत, और खेल के प्रति प्यार का प्रतीक है, और इससे भी कहीं अधिक। मदीरा (Madeira) की सड़कों से लेकर दुनिया के सबसे बड़े मंचों तक, मैंने हमेशा अपने परिवार और आपके लिए खेला है, और अब हम 1 बिलियन लोग एक साथ खड़े हैं।"
साथ ही वो लिखते हैं - "आप हर कदम पर मेरे साथ रहे हैं, चाहे ऊंचाइयां हों या कठिनाइयां। यह यात्रा सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हमारी यात्रा है, और हमने मिलकर दिखाया है कि हम जो चाहें उसे हासिल कर सकते हैं।मुझे विश्वास करने के लिए, आपका समर्थन देने के लिए, और मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। सबसे अच्छा अभी आना बाकी है, और हम मिलकर आगे बढ़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे, और इतिहास रचते रहेंगे।"

आपको बता दें रोनाल्डो का फुटबॉल के मैदान के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी दबदबा देखने को मिलता है, इंस्टा पर रोनाल्डो के अब तक 638 Million फोल्लोवर्स हैं, एक्स पर 113 M फोल्लोवर्स हैं, 778 K फेसबुक पर Followers, Kuaishou पर 9.5 मिलियन, Weibo पर 7.5 मिलियन फोल्लोवर्स हैं। और अब तक यूट्यूब पर रोनाल्डो के 60.7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। ऐसा यूट्यूब इतिहास में पहली बार हुआ है जो रोनाल्डो ने साबित कर दिखाया है कि वह सिर्फ फुटबॉल के मैदान पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल दुनिया में भी चैंपियन हैं।
Advertisement
Advertisement