CSK की रिटेन लिस्ट ने खोल दिया राज़, कौन होगा कप्तान, MS Dhoni को लेकर है नया प्लान !
आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की रिटेन लिस्ट सामने आई है, इस लिस्ट में जो नाम सामने आ रहे हैं, वो बड़े हैरान करने वाले हैं।इस लिस्ट में ये भी संकेत मिल गए हैं कि चेन्नई का कप्तान कौन होगा, साथ ही धोनी के भविष्य को लेकर भी तस्वीर साफ हो गई है, देखिए चेन्नई की ये लिस्ट।