DHONI के खास दोस्त ने टी20 से किया संन्यास का ऐलान
ड्वेन ब्रावो ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 शुरू होने से कुछ समय पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है। वो 2024 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के CPL में आपने आखरी सीजन खेलते हुए नज़र आएंगे ।इससे पहले ब्रावो ने 2021 में टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास लिया ले चुके है।
वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर और धोनी के खास दोस्त ने टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जी हाँ कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के सीजन के बाद स्टार ऑलराउंडर Dwayne Bravo प्रोफेशनल टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। 40 साल के ब्रावो ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से कुछ टाइम पहले इस बात की जानकारी दी । इससे पहले ब्रावो ने 2021 में टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास लिया ले चुके है।
ड्वेन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बार की जानकारी दी। उन्होंने ने लिखा "यह सफर शानदार रहा है। आज मैं CPL लीग से अपने संन्यास का एलान कर रहा हूं। यह मेरा आखिरी सीजन होगा और मैं अपने घरेलू और कैरेबियाई लोगों के सामने अपने प्रोफेशनल करियर का आखिरी टूर्नामेंट खेलने जा रहा हूं। यहीं से मैंने शुरुआत की थी और अब अंत भी वहीं से होगा"
आपको बता दें की इससे पहले ब्रावो साल 2023 में आईपीएल से भी संन्यास ले चुके है CPL में ब्रावो सबसे सफल खिलाड़ी हैं। CPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम दर्ज़ है । ब्रावो ने सीपीएल के 103 मुकाबलों में 128 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं वो 5 बार सीपीएल ट्रॉफी भी जीत चुके हैं।
ब्रावो की गिनती दुनिया भर में टी20 स्पेशलिस्ट के रूप में होती है । वो दुनिया भर की सभी लीग में हिस्सा लेकर अपने टैलेंट का जलवा बखेर चुके हैं। टी20 में ब्रावो सबसे पहले 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं।ब्रावो इस फॉर्मेट में 578 मुकाबले खेल चुके हैं उनके नाम टी20 में कुल 630 विकेट है वही बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 6970 रन बनाए हैं, जिसमें 20 अर्धशतक शामिल हैं।