आईपीएल 2025 के इस नियम के चलते केवल 1 टीम करेगी 6 खिलाड़ियों को रिटेन,मुश्किल में हर टीम !
आईपीएल 2025 से पहले एक खबर ने हर टीम के होश उड़ा दिए हैं, दरअसल इस बार बीसीसीआई ने एक ऐसा नियम बनाया है, जिसके बाद हर टीम का रिटेंशन समीकरण बिगड़ गया है, अब खबर है कि केवल एक टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, जानिए क्या है टीमों की परेशानी।