England ने तोड़ दिया कंगारूओं का घमंड,चौथे वनडे में दी शिकस्त
इंग्लैंड की टीम ने चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा तूफान मचाया कि कंगारूओं की किरकिरी हो गई,बड़े-बड़े दिग्गज धराशाही हो गए.हैरी ब्रुक्स औऱ लिविंग्सटन की बल्लेबाजी से मैदान पर तूफान आ गया।लेकिन इस दौरान कंगारूओं के एक गेंदबाज की नींद उड़ गई।