Advertisement

England के धाकड़ ऑलराउंडर Moeen Ali ने क्रिकेट को कहा अलविदा

इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर मोईन अली ने क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए काफी लम्बे समय तक क्रिकेट खेला ।मोईन अली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया । जिसके वजह से उन्होंने ये फैसला किया ।
England के धाकड़ ऑलराउंडर Moeen Ali ने क्रिकेट को कहा अलविदा
इंग्लैंड के ऑलराउंडर Moeen Ali ने क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। मोईन अली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया । उन्होंने इंग्लैंड के लिए काफी लम्बे समय तक क्रिकेट खेला लकिन बावजूद इसके उन्हें इस तरह से नज़र अनदाज़ किया गया । जिसकी वजह से उन्होंने ने क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया । उन्होंने अपना आखरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था।


डेली मेल को दिए अपने इंटरव्यू में मोइन अली ने कहा -हा, "मैं 37 साल का हूं और इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए मुझे नहीं चुना गया। मैंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेला है। अब अगली पीढ़ी के लिए समय आ गया है, जिसके बारे में मुझे बताया भी गया। मुझे लगा कि यह सही समय है। मैंने अपना काम फिनिश कर दिया है।"


उन्होंने आगे कहा, "मुझे बहुत गर्व है। जब आप पहली बार इंग्लैंड के लिए खेलते हैं, तो आपको नहीं पता होता कि आप कितने मैच खेलने जा रहे हैं। इसलिए लगभग 300 मैच खेलना अद्भुत है। मेरे शुरुआती कुछ साल टेस्ट क्रिकेट के टीम के इर्द-गिर्द ही गुजरे। एक बार जब (इयोन) मोर्गन ने वनडे टीम की कमान संभाली तो ज्यादा मौके मिले, लेकिन टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट था, जहां कम मौके मिले।"



अगर बात करें मोईन अली के  इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है वही साथ ही उन्होंने सभी प्रारूपों 366 चटकाए इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रारूपों में 6678 रन बनाए। जिसमे आठ शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। वही मोईन  भी आईपीएल में धोनी की कपतानी वाली चेन्नई सुपर किंग का हिस्सा भी है । अब देखना होगा क्या वह लीग क्रिकेट को भी अलविदा कहेंगे या खेलना जारी रखेंगे। 
Advertisement
Advertisement