इंग्लैंड के नंबर वन बल्लेबाज़ रहे डेविड मलान ने किया संन्यास का ऐलान !
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और टी20 इंटरनेशनल में नंबर-1 रहे डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।
Dawid Malan Retirement : इंग्लैंड के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज डेविड मलान ने अपने सभी फैंस को चौंका दिया है,क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अब हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है, एक वक़्त ऐसा भी था कि वो टी20 इंटरनेशनल में नंबर-1 बल्लेबाज़ थे लेकिन अब मैदान में उनका जलवा नहीं देखने को मिलेगा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है,लेकिन काफी लम्बे वक्त से वो टीम से बाहर चल रहे थे और अब उन्होंने संन्यास का निर्णय ले कर सभी को चौंका दिया है।
साल 2017 में किया था इंटरनेशनल मैच में डेब्यू -
डेविड मलान का क्रिकेट करियर बहुत लम्बा तो नहीं रहा लेकिन काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में अपना डेब्यू किया था और काफी काम वक्त में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान भी बना ली थी, वो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य बल्लेबाज भी बन गए थे।यहां तक कि साल 2020 में वो वह टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने थे।
साल 2023 में खेला अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच -
डेविड मलान को ODI वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम में जगह नहीं मिल पायी थी, वो लगातार टीम से बाहर चल रहे थे, उन्होंने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत में मैच खेला था जो उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साबित हुआ।
ऐसा रहा डेविड मलान का इंटरनेशनल करियर -
डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए 114 इंटरनेशनल मैच खेले और 4,416 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 22 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 1,287 रन बनाए। वहीं, 80 वनडे मैचों में उन्होंने 2,716 रन बनाए। टी20 क्रिकेट में मलान का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, उन्होंने 32 मैचों में 1,413 रन बनाए।
आईपीएल भी खेल चुके हैं डेविड मलान -
साल 2021 में डेविड मलान दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं, वो साल 2021 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, तब उन्होंने एक मैच भी खेला था जिसमें वो 26 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद डेविड आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखे।
भले ही डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया हो लेकिन वो अब भी घरेलू मैचों में खेलते हुए दिखाई देंगे।