पाकिस्तान में विराट की जर्सी लेकर स्टेडियम पहुंचे फैंस, इस तरह दिखी दीवानगी !
इस तरह देखी गई विराट की दीवानगी -
दरअसल पाकिस्तान में 12 सितंबर से चैंपियंस वनडे कप का आगाज़ हुआ और इस घरेलू टूर्नामेंट में पाकिस्तान की धरती पर भी विराट की दीवानगी एक बार फिर देखने मिली। दीवानगी भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि इस टूर्नामेंट को देखने आये कुछ फैंस विराट कोहली की जर्सी लेकर स्टेडियम में आये हुए थे। जिसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई थी। और जैसे ही सोशल मीडिया पर आई वैसे ही ये तस्वीर खूब वायरल हो गई, हर तरफ इसकी चर्चा की जा रही है और तरह - तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में विराट की इस तरह दीवानगी देखी गई है, इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान में विराट के फैंस को स्पॉट किया है, यहां तक कि पूर्व दिग्गज से लेकर मौजूदा क्रिकेटर्स भी विराट के, उनकी बल्लेबाज़ी के और साथ ही उनके खेलने के अंदाज़ के फैन है। यही वजह है कि पाकिस्तान की आवाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भी विराट कोहली जैसा बल्लेबाज़ खोजता है। यहाँ तक कि पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज़ बाबर आज़म को विराट जैसा खेलते हुए देखना चाहते हैं।