Advertisement

पाकिस्तान में विराट की जर्सी लेकर स्टेडियम पहुंचे फैंस, इस तरह दिखी दीवानगी !

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली की दीवानगी भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं, और उनके फैंस कई बार उनके लिए ऐसी चीजे कर बैठते हैं जो सुर्ख़ियों में आ ही जाती हैं, और ऐसा ही एक बार फिर हुआ है पड़ोसी देश पाकिस्तान में।
पाकिस्तान में विराट की जर्सी लेकर स्टेडियम पहुंचे फैंस, इस तरह दिखी दीवानगी !
भारतीय क्रिकेट टीम के धाक्कड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है, देश ही नहीं विदेशों में भी विराट कोहली के चाहने वालों की संख्या कई ज्यादा है जिसकी कोई गिनती नहीं है। छोटे बच्चों से लेकर महिला, पुरुष और बुजुर्ग भी विराट कोहली के दीवाने हैं। लेकिन जब बात पाकिस्तान की आती है तो पाकिस्तान को भारत के विरोधी के रूप में देखा जाता है, लेकिन जब आपको ये बात पता चलती है कि पाकिस्तान में भी विराट के कई फैंस हैं जो अपने देश के खिलाड़ियों से पहले विराट को रखते हैं तो हैरानी होती है। और ये हैरानी एक बार फिर हुई है जब पाकिस्तान में चैंपियंस वनडे कप खेला जा रहा है। 
 

इस तरह देखी गई विराट की दीवानगी -

दरअसल पाकिस्तान में 12 सितंबर से चैंपियंस वनडे कप का आगाज़ हुआ और इस घरेलू टूर्नामेंट में पाकिस्तान की धरती पर भी विराट की दीवानगी एक बार फिर देखने मिली। दीवानगी भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि इस टूर्नामेंट को देखने आये कुछ फैंस विराट कोहली की जर्सी लेकर स्टेडियम में आये हुए थे। जिसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई थी। और जैसे ही सोशल मीडिया पर आई वैसे ही ये तस्वीर खूब वायरल हो गई, हर तरफ इसकी चर्चा की जा रही है और तरह - तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। 

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में विराट की इस तरह दीवानगी देखी गई है, इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान में विराट के फैंस को स्पॉट किया है, यहां तक कि पूर्व दिग्गज से लेकर मौजूदा क्रिकेटर्स भी विराट के, उनकी बल्लेबाज़ी के और साथ ही उनके खेलने के अंदाज़ के फैन है। यही वजह है कि पाकिस्तान की आवाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भी विराट कोहली जैसा बल्लेबाज़ खोजता है। यहाँ तक कि पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज़ बाबर आज़म को विराट जैसा खेलते हुए देखना चाहते हैं। 

भारतीय स्टार विराट कोहली ने अपनी मौजूदगी में भारतीय टीम को कई उपलब्धियों पर पहुंचाया है और कई बड़े मौकों पर टीम में अहम् भूमिका निभाते हैं। लोग विराट कोहली के खेलने के अंदाज़ के अलावा उनकी फिटनेस, उनके अग्रेशन के फैन हैं। फिटनेस के मामले में विराट कोहली अक्सर टॉप में रहते हैं वो दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ी हैं। 

आपको बता दें इन दिनों विराट कोहली चेन्नई में हैं, वो वहां आने वाले टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं जिसकी शुरुवात 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली है। 
Advertisement
Advertisement