Advertisement

पहले पिता और अब बेटा करेगा धमाल, राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ की टीम इंडिया में हुई एंट्री

BCCI ने सितंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ ODI सीरीज और चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया U19 के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है जिसमें समित द्रविड़ ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया, क्योंकि वो पूर्व भारतीय दिग्गज और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे हैं, और उनका नाम दोनों सीरीज के लिए शामिल किया गया है।
पहले पिता और अब बेटा करेगा धमाल, राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ की टीम इंडिया में हुई एंट्री
भारतीय क्रिकेट जगत में राहुल द्रविड़ वो नाम है जिसने बतौर भारतीय खिलाड़ी और बतौर भारतीय कोच बहुत कुछ किया, कई उपलब्धियों को हांसिल किया, भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया, जिसे लेकर हर कोई उनका शुक्रगुजार है। लेकिन अब राहुल द्रविड़ ना भारतीय टीम के लिए खेलते हैं और ना ही वो भारतीय टीम के कोच हैं, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप ख़िताब जीतने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। भले ही राहुल द्रविड़ क्रिकेट के मैदान में नज़र नहीं आते लेकिन अब उनकी जगह उनके बेटे ने भारतीय टीम में कदम रख दिया है।
 
<>

दरअसल BCCI ने 31 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ ODI सीरीज और चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया U19 के स्क्वाड का ऐलान किया जिसमें दोनों ही सीरीज के लिए समित द्रविड़ का नाम शामिल किया गया है। और ये पहली बार है जब टीम इंडिया U19 के लिए समित द्रविड़ अपना प्रदर्शन करेंगे। जिसका आयोजन सितंबर में भारतीय सरज़मी पर ही होने वाला है।  

कब और कहाँ खेले जायेंगे मुकाबले - 

ODI Series -

1 - ODI मैच - पुडुचेरी- 21 सितंबर
2 - ODI मैच - पुडुचेरी- 23 सितंबर
3 - ODI मैच - पुडुचेरी- 26 सितंबर

Four-Day Series -

1 - Four-Day मैच- चेन्नई- 30 सितंबर
2 - Four-Day मैच - चेन्नई- 7 अक्टूबर

फ़िलहाल इन दोनों सीरीज के लिए सभी की नज़रें समित द्रविड़ पर टिकी हुई हैं और हर कोई उनके प्रदर्शन को देखना चाहता है, और इस सीरीज में  समित भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का पूरा प्रयास करेंगे और देखना होगा वो अपने पिता राहुल द्रविड़ की तरह क्रिकेट की ऊंचाइयों को छू पाते हैं या फिर नहीं।   

ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ ODI सीरीज और चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया U19 का स्क्वाड -

Squad for one-day series:  Rudra Patel (VC) (GCA), Sahil Parakh (MAHCA), Kartikeya KP (KSCA), Mohd Amaan (C) (UPCA), Kiran Chormale (MAHCA), Abhigyan Kundu (WK) (MCA), Harvansh Singh Pangalia (WK) (SCA), Samit Dravid (KSCA), Yudhajit Guha (CAB), Samarth N (KSCA), Nikhil Kumar (UTCA), Chetan Sharma (RCA), Hardik Raj (KSCA), Rohit Rajawat (MPCA), Mohd Enaan (KCA)

Squad for four-day series:  Vaibhav Suryavanshi (Bihar CA), Nitya Pandya (BCA), Vihan Malhotra (VC) (PCA), Soham Patwardhan (C) (MPCA),  Kartikeya K P (KSCA), Samit Dravid (KSCA), Abhigyan Kundu (WK) (MCA), Harvansh Singh Pangalia (WK) (SCA), Chetan Sharma (RCA), Samarth N (KSCA), Aditya Rawat (CAU), Nikhil Kumar (UTCA), Anmoljeet Singh (PCA), Aditya Singh (UPCA), Mohd Enaan (KCA)
Advertisement
Advertisement