Advertisement

पहले साथ में रात बिताई, फिर एक्ट्रेस की पिंक चप्पल पहनकर फ्लाइट में चले गए थे युवराज, दिलचस्प है कहानी!

युवराज सिंह की चर्चा जितनी उनके खेल को लेकर होती थी, उतनी ही चर्चा उनके अफेयर्स की रही। कई लड़कियों से युवराज का नाम जोड़ा जाता रहा, लेकिन युवराज सिंह ने एक दिलचस्प किस्सा बताया। जब युवराज एक एक्ट्रेस की पिंक चप्पल पहनकर फ्लाइट में चले गए थे,और फिर साथी खिलाड़ियों ने ताली बजाई थी।
पहले साथ में रात बिताई, फिर एक्ट्रेस की पिंक चप्पल पहनकर फ्लाइट में चले गए थे युवराज, दिलचस्प है कहानी!
युवराज सिंह जब क्रिकेट के मैदान पर बल्ला थामते थे…तो तूफान मचाते थे, और अब जब युवराज सिंह ने एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी कहानी बताई, तो वो भी तूफान मचा रही है। दरअसल वैसे तो युवराज अपनी पर्सनल जिंदगी को पर्सनल ही रखते हैं, लेकिन युवी का नाम शादी से पहले कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है, लेकिन इस वक्त चर्चा हो रही है युवराज सिंह के एक अफेयर की, जिसके बारे में उन्होने अपने पॉडकास्ट के दौरान बताया। दरअसल इस पॉडकास्ट के दौरान युवराज सिंह ने अपने एक अफेयर का किस्सा सुनाया है। हालांकि इस किस्से को बताते वक्त उन्होंने किसी एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों ही इशारों में  फैंस ने उनका नाम गेस कर लिया है। चलिए अब युवराज की पूरी कहानी जान लिजिए।
दरअसल युवराज ने Club Prairie Fire पॉडकास्ट में अपनी डेटिंग के दिनों को याद करते हुए एक किस्सा सुनाया। युवराज ने बताया कि साल 2007-2008 में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। वो बहुत परेशान चल रहे थे। उस दौरान वो अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में उनकी मुलाकात एक ऐक्ट्रेस से हुई थी।

बिना नाम बताए युवराज ने सुनाया किस्सा

युवराज ने कहा- मैं उनका नाम नहीं लूंगा, इस वक्त वो एक बहुत बढ़िया एक्ट्रेस हैं और बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं। उस वक्त वो ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग कर रही थीं। युवराज ने बताया कि वो मेरे पीछे कैनबरा आ गई। मैने दो टेस्ट में ज्यादा रन मैंने नहीं बनाए थे। मैंने उनसे कहा तुम यहां क्या कर रही हो। उन्होंने कहा- मैं तुम्हारे साथ टाइम बिताना चाहती हूं। हम रात को मिले और बात की, उसके बाद मैंने उनसे कहा आप अपने करियर पर फोकस करो और मुझे भी अपने करियर पर फोकस करना है, इस दौरान हम एडिलेड से कैनबरा जा रहे थे। उन्होंने मेरा बैग पैक किया।

फ्लाइट में पिंक चप्पल पहनकर गए थे युवराज

इसके बाद युवराज ने बताया कि एक्ट्रेस ने उनके जूते भी पैक कर दिए। जिसके बाद उन्हें उनकी पिंक चप्पल पहनकर जाना पड़ा। सुबह मैंने पूछा मेरे जूते कहां हैं. उन्होंने कहा मैंने पैक कर दिए। मैंने कहा- मैं बस में कैसे जाऊंगा। उन्होंने कहा- मेरे पहन लो, जिसके बाद मुझे उनकी पिंक चप्पल पहननी पड़ी। युवराज ने बताया कि मैं चप्पल छुपाने के लिए बैग आगे करके चल रहा था। मगर लड़कों ने मुझे देख लिया और मेरे लिए तालियां बजाईं।

लोगों ने गेस कर लिया एक्टर्स का नाम

पॉडकास्ट के बाद लोगों ने उस एक्ट्रेस का नाम गेस कर लिया है। एक यूजर ने दीपिका पादुकोण का नाम लेते हुए लिखा कि उस वक्त दीपिका ऑस्ट्रेलिया में बचना ए हसीनों की शूटिंग कर रही थीं। बता दें युवराज का नाम हैजल से शादी से पहले किम शर्मा, नेहा धूपिया, दीपिका पादुकोण और रिया सेन के साथ भी जुड़ चुका है।

Advertisement
Advertisement