पूर्व दिग्गज ने PM मोदी को लेकर कही बड़ी बात, जय शाह के सामने खड़ी हो सकती है परेशानी, PCB को भी दे दी चेतावनी !
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी लगातार बयान दे रहे हैं, इसी बीच अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने फिर से बयान दे दिया है और पीसीबी सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने दो बयान दिए हैं जिसके बाद खलबली मच गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लगातार बयानबाज़ी ज़ारी हैं, जिसकी मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास है, इसे लेकर पाकिस्तान ने सारी तैयारियां भी कर दी हैं ड्राफ्ट बनकर तैयार है लेकिन जब से ICC के चेयरमैन पद के लिए BCCI सचिव जय शाह की नियुक्ति हुई है तब से पाकिस्तान बोर्ड की नींद उड़ी हुई हुई है। सिर्फ इतना ही नहीं अब तो पाकिस्तान की आलोचना कोई और नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के खिलाड़ी कर रहे हैं और पाकिस्तान को खुली चेतावनी दे रहे हैं। और इसी बीच जय शाह के लिए भी टेंशन और बढ़ गई है, साथ ही इसकी ज़िम्मेदारी अब देश के प्रधानमंत्री PM मोदी पर भी आ गई है।आखिर पाकिस्तान के खिलाड़ी PCB के लिए क्या कुछ कह रहे हैं, जय शाह की मुश्किलें कैसे बढ़ गई हैं और PM मोदी के एक कदम पर क्या कुछ हो सकता है सब कुछ बताएँगे।
<>
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी लगातार बयान दे रहे हैं लेकिन इन सब मामले में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कुछ ज्यादा ही एक्टिव नज़र आ रहे हैं। इसी बीच अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने फिर से बयान दे दिया है और पीसीबी सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने दो बयान दिए हैं पहला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ICC के नए चेयरमैन जय शाह को लेकर है, और दूसरा बयान पीसीबी को लेकर।
आखिर क्या कुछ कहा है उन्होंने चलिए आपको बताते हैं और सबसे पहले बात करते हैं जो बासित अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ICC के नए चेयरमैन जय शाह को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है, उन्होंने कहा कि -"अब पूरा फैसला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधों पर है, यदि वो इसपर हामी भरते हैं तो टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान आ सकती है, और अगर ऐसा नहीं हुआ तो गेंद ICC के पाले में चली जाएगी और फिर जय शाह के लिए फैसला लेना बहुत मुश्किल हो जाएगा।"
यानि कि बासित अली का कहना है कि PM मोदी तय करेंगे कि भारत पाकिस्तान जायेगा या फिर नहीं और अगर ये फैसला ICC पर छोड़ते हैं तो जय शाह के लिए मुश्किल हो सकती है क्योंकि ICC चेयरमैन होने के नाते जय शाह के सामने कंडीशन ये होगी कि वो बिना कोई पक्षपात के फैसला लें और सटीक फैसला लें यहां जय शाह फंस सकते हैं।
हालांकि अभी तक BCCI ने आधिकारिक तौर पर अपना फैसला नहीं लिया है और ना ही इसके बारे में कोई जानकारी दी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि भारत पाकिस्तान नहीं जायेगा, सुरक्षा के लिहाज़ से भारत अपनी टीम को पाकिस्तान कभी नहीं भेजेगी, फिर चाहे पाकिस्तान कितना भी गिड़गिड़ा ले। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि जिस तरह से एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल के तहत नूट्रल वेन्यू पर किया गया था वैसे ही चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जायेगा।
क्योंकि सुरक्षा सबसे अहम् मुद्दा है जिसे लेकर दानिश कनेरिया समेत बासित अली भी भारत को चेता चुके हैं और पीसीबी को चेतावनी दे चुके हैं, बासित अली ने इससे पहले पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि - "चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है, बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम को यहाँ सीरीज खेलने आना है, इस दौरान हमें सिक्योरिटी बहुत टाइट करनी पड़ेगी, क्योंकि अल्लाह ना करे अगर कोई भी घटना हुई तो चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के हाथ से चली जाएगी।
साथ ही उन्होंने PCB से आग्रह करते हुए कहा हैं कि - "पाकिस्तान में छोटी सी भी घटना नहीं होनी चाहिए, जो सिक्योरिटी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को मिलती है, वही सिक्योरिटी यहां विदेशी टीमों को भी मिलनी चाहिए, मुझे उम्मीद है कि मोहसिन नकवी जो पीसीबी चीफ हैं इस बात को लेकर जागरूक होंगे।"
खैर अब देखना होगा PM मोदी या फिर कहें भारत सरकार क्या कुछ फैसला लेते हैं, और क्या एक बार फिर पाकिस्तान को भारत के सामने झुकना पड़ सकता है।