Gambhir के चेले ने Rishabh Pant की टीम के खिलाफ तूफान मचा दिया, कर दिया बड़ा कमाल
दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला मैच ही छक्कों से भरपूर रहा। हो भी क्यों ना। मुकाबला जो ऋषभ पंत और गौतम गंभीर के चेले के बीच था। हालांकि, अंत में बाजी गंभीर के चेले ने मारी, जिसने अपनी टीम के लिए बल्ले से ऐसी दहाड़ लगाई कि ऋषभ पंत की टीम के पास उसका कोई जवाब ही नहीं रहा। जानिए इस दौरान गंभीर के चेले ने कौन सा कमाल कर दिया।