Hardik - Natasha का तलाक पक्का, हार्दिक की पत्नी से हुई बड़ी गलती
हार्दिक - नताशा के तलाक के बीच बड़ा खुलासा
दरअसल हार्दिक और नताशा के तलाक की ख़बरों के बीच नताशा और उनके एक्स बॉयफ्रेंड की तस्वीर खूब वायरल की जा रही है लोग दोनों की वीडियोस और फोटोज को पोस्ट करते हुए अलग अलग कैप्शन दे रहे हैं। वहीँ ख़बरों के मुताबिक इन दोनों के तलाक को लेकर कहा जा रहा है कि तलाक के पीछे की वजह नताशा और उनका एक्स बॉयफ्रेंड है। जी हां कहा जा रहा है कि नताशा हार्दिक के साथ रिलेशन में होने के बावजूद अपने एक्स बॉय फ्रेंड अली गोनी से मिलती रहती थी जिस वजह से इनके रिश्ते के बीच तलाक तक की नौबत आ गई है।
आपको बता दें ये बात सच है कि नताशा का एक्स बॉय फ्रेंड अली गोनी हैं जो एक टीवी एक्ट्रेस है दोनों साल 2018 में एक रियलिटी डांस शो 'नच बलिए 9' का हिस्सा भी रह चुके हैं जहाँ वो तीसरे रनरअप रहे थे।अब उसी वक़्त की वीडियोस और फोटोस हार्दिक नताशा के तलाक के बीच वायरल हो रही हैं। इस शो के दौरान नताशा और अली गोनी ने अपने रिश्ते और ब्रेकअप को लेकर कहा था कि उनका कई बार ब्रेकअप हो चूका है इसके बावजूद वो एक - दूसरे से मिलते रहते हैं।
हालांकि हार्दिक से शादी के बाद नताशा अली गोनी यानि कि अपने एक्स बॉयफ्रेंड से मिलती हैं कि नहीं इसकी कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं है और ना ही हम इस बात की पुष्टि करते हैं। क्योंकि तलाक की ख़बरों से पहले हार्दिक नताशा का प्यार अक्सर सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ झलकता रहता था और बात करें अली गोनी के बारे में तो वो फ़िलहाल टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन को डेट कर रहे हैं । दोनों अक्सर साथ में नज़र आते रहते हैं।
फ़िलहाल हार्दिक नताशा के रिश्ते को लेकर कोई कुछ भी नहीं कह सकता क्योंकि दोनों इस मामले में कोई बात करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं और ना ही इंट्रेस्टेड लग रहे हैं।