Advertisement

Hardik Pandya - Natasa Stankovik के Divorce पर हुआ बड़ा दावा, सारा सच सामने आ गया

हार्दिक और नताशा के तलाक़ को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है की तलाक की ख़बरें पीआर स्ट्रेटजी का हिस्सा हैं।एक यूजर ने Reddit पर बेहद ही लंबा चोड़ा पोस्ट किया है और ये दावा किया है की इस कपल ने ख़ुद अपने तलाक़ की ख़बरें फैलाई है।इतना ही नहीं ये भी दावा किया जा रहा है की हार्दिक ने सहनाभूति हासिल करने के लिए तलाक़ की ख़बरें पीआर स्ट्रेटीजी के चलते फैलाई हैं।
Hardik Pandya - Natasa Stankovik के Divorce पर हुआ बड़ा दावा, सारा सच सामने आ गया

क्या हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) तलाक़ लेने वाले हैं? ये सवाल इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।दरअसल हार्दिक और नताशा इनदिनों अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। नताशा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल से पांड्या सरनेम तक हटा दिया है। सोशल मीडिया पर फ़िलहाल  हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के डिवोर्स की ख़बरें तेज़ी से फैल रही हैं।हालाँकि डिवोर्स की ख़बरों पर अभी तक दोनों की तरफ़ से कोई Officially बयान सामने नहीं आया है, ऐसे में अभी भी तलाक़ की ख़बरों पर फुल स्टाप नहीं लगा है।

PR स्टंट हैं नताशा-हार्दिक की तलाक की खबरें!

इस बीच सोशल मीडिया पर हार्दिक (Hardik Pandya) और नताशा ( Natasa Stankovic) के तलाक़ को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है की तलाक की ख़बरें पीआर स्ट्रेटजी का हिस्सा हैं।एक यूजर ने Reddit पर बेहद ही लंबा चोड़ा पोस्ट किया है और ये दावा किया है की इस कपल ने ख़ुद अपने तलाक़ की ख़बरें फैलाई है।इतना ही नहीं ये  भी दावा किया जा रहा है की हार्दिक ने सहनाभूति हासिल करने के लिए तलाक़ की ख़बरें पीआर स्ट्रेटीजी के चलते फैलाई हैं।Reddit पर वायरल हो रहे इस पोस्ट पर यूज़र ने लिखा - मैंने करीबी सूत्रों से सुना है कि हार्दिक और नताशा ओपन अरेंज मैरिज में हैं। वे दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले और इंग्लैंड में भारत के वर्ल्ड कप के ठीक बाद अगस्त 2019-नवंबर 2019 के बीच उनका रिलेशन बना।’ रिलेशन के दौरान नताशा प्रेग्नेंट हो गईं और दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। इसी वजह से उन्होंने साल 2020 न्यू ईयर के दौरान सगाई की घोषणा की, लेकिन कोविड की वजह से शादी ग्रैंड तरीके से न होकर सिंपल हुई। उनकी शादी की शर्तें हमेशा साफ थीं। उनकी शादी में की शर्तों में एक चीज पूरी तरह से साफ थी वो कि वो दोनों जिसके साथ चाहे रह सकते हैं।’

पोस्ट में आगे लिखा है - तलाक की यह अचानक फैली अफवाह भी आपसी सहमति से ही फैलती है। तलाक नहीं हो रहा है लेकिन पूरे आईपीएल असफलता और फ्लॉप शो के बाद सहानुभूति हासिल करने के लिए हार्दिक की पीआर रणनीति के तहत ये अफवाह फैलाई गई थी। आप उम्मीद कर सकते हैं कि दोनों जल्द ही एक Joint Statement  जारी करेंगे और इस तथाकथित "अफवाह" का पूरी तरह से खंडन करेंगे जो उन्होंने खुद फैलाया है।

अब सोशल मीडिया पर जो ये दावा किया जा रहा है उसकी हम पुष्टि नहीं कर रहे हैं, ये पोस्ट में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता।जब तक हार्दिक और नताशा ख़ुद सामने आकर तलाक की ख़बरों पर रिएक्ट नहीं करते, तब तक इनके डिवोर्स की ख़बरें इस तरह सोशल मीडिया वायरल होती रहेगी।बता दें कि हार्दिक और नताशा को काफ़ी टाइम से साथ में नहीं देखा गया है,हमेशा ही सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहने वाले इस कपल ने आख़िरी बार साथ में 14 फ़रवरी को फोटो शेयर की थी।उसके बाद से ही दोनों ना साथ में दिखे हैं, और ना ही सोशल मीडिया पर साथ में कोई फ़ोटो शेयर की है।बता दें कि दोनों ने 31 मई 2020 में शादी की थी,दोनों में एक Private Ceremony रखी थी।वहीं इसी साल 30 जुलाई 2020 में ही नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम Agastya है।


Advertisement
Advertisement