Advertisement

5 छक्कों की पिटाई ने खत्म कर दिया था क्रिकेट करियर अब Team India में डेब्यू को तैयार

यूपी के प्रयागराज के रहने वाले यश दयाल का बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट सीरीज मुकाबले के लिए चयन हुआ है! यश दयाल साल 2023 से चर्चा में रहे, जब रिंकू सिंह ने उनके ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ते हुए 30 रन ठोक डाले थे। गुजरात की तरफ से खेलते हुए यश दयाल उस समय अपनी पिटाई से गहरे सदमे में चले गए थे। लेकिन 1 साल की कड़ी मेहनत के बाद यश दयाल ने अब टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है। अब वह टीम इंडिया में चयन को लेकर चर्चा में हैं और उनका बुरा दौर अब बीत चुका है।
5 छक्कों की पिटाई ने खत्म कर दिया था क्रिकेट करियर अब Team India में डेब्यू को तैयार
9 अप्रैल 2023 की शाम गुजरात के अहमदाबाद शहर के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला हो रहा था, जहां गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच चल रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने कोलकाता के गेंदबाजों को धूल चटाते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कोलकाता 19 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बना चुकी थी। आखिरी ओवर में असंभव सा लक्ष्य था – जीत के लिए 6 गेंदों में 29 रन। गुजरात टाइटन्स ने आखिरी ओवर की जिम्मेदारी युवा गेंदबाज यश दयाल को सौंपी। 7 विकेट गंवाकर कोलकाता लगभग अपनी हार मान चुकी थी, लेकिन रिंकू सिंह और उमेश यादव ने मिलकर मैच का रुख बदल दिया। ओवर की शुरुआत होती है और उमेश यादव पहली बॉल पर सिंगल लेते हैं। दूसरी बॉल पर रिंकू सिंह स्ट्राइक पर आते हैं और यहीं से यश दयाल की बर्बादी और रिंकू के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर मुहर लग जाती है।


रिंकू दूसरी बॉल से लेकर ओवर की आखिरी गेंद तक धूम मचाते हुए लगातार 5 बॉल पर 5 छक्के जड़ते हैं। आखिरी ओवर में रिंकू के 5 छक्कों की बदौलत कुल 31 रन बनते हैं और मुकाबला कोलकाता के नाम हो जाता है। रिंकू उस मुकाबले में 21 गेंदों में 48 रन की नाबाद पारी खेलते हैं और तब से लेकर अब तक रिंकू पूरे भारत में छा जाते हैं। लेकिन यश दयाल उस पिटाई से इतनी डिप्रेस्ड हो जाते हैं कि ऐसा लगता है उनका क्रिकेट करियर ही खत्म हो गया। वे पूरी तरह से टूट जाते हैं। लेकिन यश कुछ दिनों बाद फिर से सामने आते हैं। साल 2023 के सीजन में कुछ मुकाबले खेलते हैं, लेकिन साल 2024 में वे गुजरात छोड़कर मिनी ऑक्शन में बेंगलुरु टीम का हिस्सा बनते हैं और फिर क्या, यश दयाल अपनी बॉलिंग से कमाल धमाल करते हैं। सीजन के सारे मुकाबलों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वे अपनी फ्रेंचाइजी और भारतीय टीम के चयनकर्ताओं का दिल जीतते हैं। फिर घरेलू क्रिकेट में लगातार अपनी गेंदबाजी में सुधार करते हैं और इसका परिणाम ये रहा कि यश दयाल अब टीम इंडिया की तरफ से अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शुरू करने जा रहे हैं! आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में यश दयाल का चयन हुआ है। यश दयाल की कहानी जज्बे और धैर्य की मिसाल है, जो हम सबके लिए यह बताती है कि सफलता की आवाज असफलता से कहीं ज्यादा होती है।

दलीप ट्रॉफी और आईपीएल में शानदार गेंदबाजी का मिला ईनाम!
प्रयागराज के रहने वाले यश दयाल ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की जीत और इंडिया ए को हराने में बड़ी भूमिका निभाई। यश ने दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग का विकेट चटकाया और उसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने बड़ा ईनाम दिया। यश दयाल अब टीम इंडिया की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने की तैयारी में हैं।

यश दयाल का घरेलू क्रिकेट करियर काफी शानदार!
यश दयाल का घरेलू क्रिकेट करियर काफी शानदार है। साल 2018 में अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की। यश दयाल ने अब तक कुल 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम कुल 76 विकेट हैं। रेड बॉल में विकेट लेने की क्षमता यह बताती है कि वे टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक फिट रह सकते हैं। अपनी पेस और शानदार लाइन लेंथ की बदौलत गज़ब की गेंदबाजी करते हैं।

यश दयाल के सेलेक्शन की सबसे बड़ी वजह!
यश दयाल इस साल जबरदस्त फॉर्म में हैं। आईपीएल 2024 के इस सीजन में उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के सभी 14 मुकाबले खेले और कुल 15 विकेट चटकाए। हालांकि विकेट की संख्या कम है, लेकिन इकोनॉमी काफी अच्छी रही। बुरे हालातों से उबरते हुए खुद को मानसिक रूप से मजबूत किया। यश दयाल की यह ताकत बताती है कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार हैं और बांग्लादेश के खिलाफ हुए सेलेक्शन के गोल्डन चांस को भी भुनाना चाहेंगे।

यश दयाल की गेंदबाजी की सबसे बड़ी ताकत!
यश दयाल लेफ्ट आर्म से बॉलिंग करते हैं। उनके पास गेंदबाजी में कई तरह का वैरिएशन है। विभिन्न एंगल से बॉलिंग करते हुए वे बल्लेबाजों को फंसाते हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ, दयाल लेफ्ट आर्म से टीम इंडिया को विकेट दिलाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। दोनों तरफ से स्विंग कराना और उछाल पैदा करना भी उनकी ताकत है, जिससे बांग्लादेश की टीम उनके सामने सरेंडर करने पर मजबूर हो जाती है।


Advertisement
Advertisement