Advertisement

टूट गई उम्मीदें, रो पड़े लाखों दिल, खत्म CSK का सफर, महेंद्र सिंह धोनी के स्वर्णिम काल पर लग गया विराम?

टूट गई उम्मीदें, रो पड़े लाखों दिल, खत्म चेन्नई सुपर किंग्स का सफर, महेंद्र सिंह धोनी के स्वर्णिम काल पर लग गया विराम ! अभी शायद कभी नहीं गूंजेगा कि माही मार रहा है !
टूट गई उम्मीदें, रो पड़े लाखों दिल, खत्म CSK का सफर, महेंद्र सिंह धोनी के स्वर्णिम काल पर लग गया विराम?

टूट गई उम्मीदें, रो पड़े लाखों दिल

खत्म चेन्नई सुपर किंग्स का सफर

महेंद्र सिंह धोनी के स्वर्णिम काल पर लग गया विराम !

अभी शायद कभी नहीं गूंजेगा कि माही मार रहा है !


दरअसल हुआ यूं कि, आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी के 219 रन के जवाब में किसी भी तरीके से 201 रन बने थे, ताकि नेट रन रेट के आधार पर सीएसके प्लेयऑफ में क्वालीफाई कर जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और पूरी मेहनत के बावजूद सीएसके 191 रनों तक ही पहुंच सके और 18 रन से जरूरी जीत हासिल करने की चाह रखने वाली आरसीबी ने ये मुकाबला 27 रनों से अपने नाम कर लिया | इसी के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ में भी क्वालीफाई कर लिया, विराट कोहली के चेहरे पर जो भावुकता नजर आई, उससे समझा जा सकता है कि यह जीत उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण थी, लेकिन वहीं दूसरी तरफ लाखों चेहरे मायूस भी रहे, क्योंकि शायद महेंद्र सिंह धोनी को अंतिम बार देख रहे थे और ऐसे में सीएसके का प्लेऑफ में पहुंचना फैंस को अखर गया | विराट कोहली के लिए जश्न मनाते फैन महेंद्र सिंह धोनी की हार से अंदर ही अंदर बेहद दुखी नजर आए, हालांकि जिस तरीके से मुकाबला हुआ वह बेहद दिलचस्प रहा |



बता दें कि, सीएसके ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया, जिसके बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई | बारिश ने थोड़ी देर खेल रोका लेकिन आरसीबी के हौसले और जोश को कोई भी सीएसके का गेंदबाज नहीं रोक सका, यही वजह रही कि, आरसीबी ने पांच विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया |


कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 39 गेंद में 54 रन बनाए

विराट कोहली के बल्ले से 29 गेंद में 47 रन निकले

रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 41 रन ठोक दिए

कैमरन ग्रीन के बल्ले से 17 गेंद में 38 रन बने

कार्तिक ने 14 और मैक्सवेल ने 16 रन बनाए


जवाब में सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही | पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान रूतुराज गायकवाड़ आउट हो गए | मैक्सवेल और यश दयाल के गेंद ने कमाल का प्रदर्शन किया | इसके अलावा बाकी गेंदबाजों ने भी आरसीबी के लिए बेहतरीन बॉलिंग की | सीएसके के लिए कुछ ही बल्लेबाज रन बना पाए |


रचिन रविंद्र ने 37 गेंदों में 61 रन बनाए

अजिंक्य रहाणे ने 22 दिनों में 33 रन बनाए

रविंद्र जडेजा ने 22 गेंदों में 42 रन बनाए 

एमएस धोनी ने 13 गेंद में 25 रन बनाए


इसके अलावा सीएसके के बाकी बल्लेबाज केवल गेंद खेल कर टीम पर दबाव बनाते गए, उनके बल्ले से रन नहीं निकले, अब चाहे वो डिरेल मिचेल रहे हो या फिर शिवम दुबे, यही वजह रही की अंत में सीएसके को हार मिली और वो 201 रन तक भी नहीं पहुंच सका | जिसकी वजह से इस सीजन में सीएसके का सफर समाप्त हुआ | वही बेहतर रन रेट के आधार पर आरसीबी ने प्वाइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल किया और क्वालीफायर मुकाबले में पहुंच गई | शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस को मैन ऑफ मैच चुना गया |

Advertisement
Advertisement