1983 से लेकर 2024 तक Team India को Prize Money में कितनी मिली रकम ?
4 जुलाई को ओपन बस परेड कर के जब टीम इंडिया लाखों की भीड़ से गुज़रते हुए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचीं तो वहां टीम इंडिया को 125 करोड़ का चेक दिया गया जो टीम इंडिया के स्क्वाड से लेकर रिजर्व्ड प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ में बांटा जायेगा। लेकिन इन सब के बीच हर किसी ने मन में सवाल उठ रहा है और जानने की लालसा बढ़ रही है कि भारत अब तक 4 ICC Trophy जीत चुकी है और जब जब भारतीय टीम ICC Trophy जीती तब टीम का प्राइज मनी कितना था और अब कितना बदलाव इस प्राइज मनी में हुआ है।
तो आपको बता दें बदलाव बहुत बड़ा है और परिस्थिति भी बहुत परे है वो कैसे चलिए आपको इस वीडियो में बताते हैं लेकिन उसके लिए आपको हमारे साथ वीडियो के अंत तक जुड़ना होगा साथ ही अगर आपने अब तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो जल्दी से चैनल को सब्सक्राइब भी करें और वीडियो को लाइक एंड शेयर करना ना भूले
तो सबसे पहले बात करते हैं 1983 की जब भारत कपिल देव की कप्तानी में पहली बार ICC ट्रॉफी जीता था वो पल ऐसा था जिसकी कल्पना खुद भारतीय टीम ने नहीं की थी। लेकिन तब भारतीय टीम ने भारत की झोली में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का ख़िताब डाला था और भारतीय क्रिकेट को एक नई दिशा दी थी। लेकिन जब भारतीय टीम
ODI World Cup जीती तब बोर्ड के पास इतना पैसा नहीं था कि वो टीम को प्राइज मनी दे सके लेकिन तब भारत की महान गायक लता मंगेश्कर जी ने भारतीय टीम के लिए फंड जुटाने के लिए एक कॉन्सर्ट किया था और तब प्राइज मनी के तैर पर सभी भारतीय खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपये दिए गए थे।
अब बात करें साल 2007 की तो ये पल भी एक ऐतिहासिक पल था भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप जीता था और भारत की झोली में दूसरा ICC Trophy डाला था। तब भी भारत में खूब जश्न मनाया गया था ओपन बस परेड से तब भी टीम वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थी और BCCI ने इस विजेता टीम को तब 10 करोड़ रुपये का प्राइज मनी दिया था । और युवराज सिंह को 1 करोड़ रुपये अलग से दिए गए थे क्योंकि युवराज सिंह ने उस समय कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में भी अपनी जान की परवाह किये बिना अपने देश यानि भारत को चुना था।
साल 2011 - साल 2007 के बाद साल 2011 में भारतीय टीम एक बार फिर धोनी की कप्तानी में ICC ट्रॉफी जीती। और 1983 के बाद दूसरी बार ODI वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी। तब भारतीय टीम को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने प्राइज मनी के तौर पर 39 करोड़ रूपये का ईनाम दिया था।
यानि कि साल बदलते गए और ICC ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम का प्राइज मनी भी आसमान छूने लगा साल 2024 में टी 20 वर्ल्ड कप का प्राइज मनी 125 करोड़ रूपये तक पहुंच गया है। और पहुंचे भी क्यों ना भारतीय क्रिकेट टीम ने इतनी तरक्की की है। मेहनत की है और आज भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड सबसे अमीर बोर्ड है।