जसप्रीत बुमराह की इस शर्त को नहीं मानी मुंबई इंडियंस, तो टीम छोड़ने को भी तैयार हैं तेज़ गेंदबाज़ !
आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस से बड़ी खबर सामने आ रही है, खबर है कि ऑक्शन से पहले बुमराह ने मुंबई के मेनेजमेंट के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है. जिसके बाद मुंबई के खेमें में खलबली मच गई है, मुंबई में बगावत की खबर आने लगी है, जानिए क्या है बुमराह की वो शर्त।