Advertisement

विनेश फोगाट संन्यास से करेगी वापसी तो ओलंपिक 2028 खेलेगी देश की बेटी, महावीर फोगाट ने कर दिया बड़ा ऐलान !

भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने ओलंपिक से बाहर होने के बाद सन्यास के ऐलान कर दिया है, जिसके बाद Sports Hour की टीम उनके चाचा से बात करने उनके घर पहुंची जहां महावीर फोगाट ने तमाम मुद्दों पर बात करते हुए बड़ा बयान दे दिया है जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है।
विनेश फोगाट संन्यास से करेगी वापसी तो ओलंपिक 2028 खेलेगी देश की बेटी, महावीर फोगाट ने कर दिया बड़ा ऐलान !
विनेश फोगाट खेलेंगी ओलंपिक 2028,विनेश ही नहीं एक और बेटी हैं ओलंपिक के लिए तैयार,न्याय की उम्मीद लगाए है घर - परिवार,साजिश रचने वालों पर क्या मिला जवाब, विनेश फोगाट के सन्यास के बाद Sports Hour की टीम से चाचा ने की बात। 

<>
भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने ओलंपिक से बाहर होने के बाद सन्यास के ऐलान कर दिया है, जिसके बाद Sports Hour की टीम उनके चाचा से बात करने उनके घर पहुंची जहां महावीर फोगाट ने तमाम मुद्दों पर बात करते हुए बड़ा बयान दे दिया है जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है।  

भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को लेकर लगातार चर्चा की जा रही है, लगभग इन 2 से 3 दिनों में विनेश फोगाट के साथ वो सब हुआ है जो शायद किसी भी खिलाड़ी को बुरी तरह तोड़ देगा, ओलम्पिक के फाइनल में पहुंचने के बाद भी विनेश को 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए अपने नाख़ून, बाल तक काट दिया सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपने शरीर से खून तक निकाल दिया, वो फाइनल से पहले पानी पिए बिना रात भर जॉगिंग करती रही, लेकिन उसके बावजूद वो सफल नहीं हो पाई, अब विनेश इतना टूट चुकी हैं कि उन्होंने सन्यास का ऐलान भी कर दिया है उन्होंने सन्यास का ऐलान करते हुए कहा - "माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।अलविदा कुश्ती 2001-2024 , आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी।" 

उनके संन्यास के बाद उनके चाचा महावीर फोगाट ने तमाम मुद्दों पर बात की, विनेश फोगाट के पिता ने अभी तक उम्मीद नहीं खोई है वो बेटी के सन्यास के बाद भी उसे ओलंपिक 2028 खेलते हुए देखना चाहते हैं और सबसे जरुरी चीज़ वो अपनी बेटी अपने देश के लिए न्याय मांग रहे हैं, भले ही विनेश फोगाट ने सन्यास का ऐलान कर दिया हो लेकिन उनके चाचा ने अभी हिम्मत नहीं हारी है, वो अपनी बेटी को फिर से ओलंपिक 2028 खेलने के लिए उनका हौंसला बढ़ाएंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि विनेश जरूर खेलेगी और सन्यास से वापसी करेगी, उन्होंने अपनी एक और बेटी को ओलंपिक के लिए तैयार कर लिया है। साथ ही विनेश को लेकर जिस साजिश की बात लगातार की जा रही है जिस पर राजनीति भी चल रही है उसे लेकर भी उनके चाचा ने खुले तौर पर बात की है। 
 

Advertisement
Advertisement