Advertisement

क्रिकेट इतिहास में इन पाँच खिलाड़ियों ने बदल लिया था अपना

कहते हैं कि नाम में क्या रखा है. आदमी की पहचान तो उसके काम से होती है। ये ठीक भी है। शायद इसलिए बहुत से फ़ेमस पर्सनालिटी हैं जिन्होंने वक़्त के साथ अपना नाम ही बदल लिया । वैसे नाम बदलने का चलन बॉलीवुड में ज़्यादा देखा गया है । लेकिन इस वीडियो में हम आपको पाँच ऐसे क्रिकेटरों के नाम बताएँगे जिन्होंने अपना नाम बदल लिया । वजह चाहे जो भी हो लेकिन इनके नाम बदलने की चर्चा आज भी खूब होती रहती है । तो चलिए एक-एक करके हम आपको उन पांचों क्रिकेटरों के नाम बता देते हैं।
क्रिकेट इतिहास में इन पाँच खिलाड़ियों ने बदल लिया था अपना
कहते हैं कि नाम में क्या रखा है । आदमी की पहचान तो उसके काम से होती है ।ये ठीक भी है ।शायद इसलिए बहुत से फ़ेमस पर्सनालिटी हैं जिन्होंने वक़्त के साथ अपना नाम ही बदल लिया । वैसे नाम बदलने का चलन बॉलीवुड में ज़्यादा देखा गया है । लेकिन इस वीडियो में हम आपको पाँच ऐसे क्रिकेटरों के नाम बताएँगे जिन्होंने अपना नाम बदल लिया ।वजह चाहे जो भी हो लेकिन इनके नाम बदलने की चर्चा आज भी खूब होती रहती है । तो चलिए एक-एक करके हम आपको उन पांचों क्रिकेटरों के नाम बता देते हैं. ।इस लिस्ट में पहला नाम है ।

1 - मोहम्मद यूसुफ़ 

आपको याद होगा मोहम्मद यूसुफ़ एक ज़माने में यूसुफ योहाना हुआ करते थे । लेकिन उन्होंने अपना नाम ही नहीं बल्कि अपना धर्म भी बदल लिया । हालाँकि मोहम्मद यूसुफ़ को लेकर एक ग़लत बात भी फैलाई जाती है कि उन्होंने कप्तानी के लिए इस्लाम धर्म क़बूल कर लिया। लेकिन जो प्रशंसक उन्हें शुरू से फ़ॉलो करते हैं उन्हें पता होगा कि मोहम्मद यूसुफ़ ने इस्लाम धर्म क़बूल करने से पहले ही साल 2004 में कप्तान बन गए थे ।इसके बाद उन्होंने साल 2005 उन्होंने ईसाई धर्म को छोड़कर इस्लाम अपना लिया। खैर, वजह जो भी हो मोहम्मद यूसुफ़ ऐसे पाँचवें ग़ैर-मुस्लिम खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान क्रिकेट का प्रतिनिधित्व किया है । और फिर यूसुफ़ योहाना से मोहम्मद यूसुफ़ बन गए । अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं ।


2 - तिलकरत्ने दिलशान

तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बज्जेबाज रह चुके हैं । इनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता इस्लाम धर्म को मानते थे। जन्म के समय तिलकरत्ने दिलशान का नाम तुवान मुहम्मद दिलशान था । लेकिन बाद में उनके माता-पिता अलग हो गए और दिलशान अपनी माँ के ज़रिए अपनाए बौद्ध धर्म को अपना लिया । तब से वे तिलकरत्ने मुदियानसेलेज के नाम से पहचाने जाने लगे । तो इस तरह से उन्होंने अपना बदल लिया था ।अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।


3 - मंसूर अली खान पटौदी

पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी को आज भी हम इसी नाम से जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इन्हें भी अपना नाम बदलना पड़ा था। जी हाँ, दरअसल, इनको अपना नाम संवैधानिक कारणों की वजह से बदलना पड़ा था । पटौदी साल 1971 तक अपने पुराने नाम से खेलते रहे लेकिन इसके बाद भारत सरकार ने औपचारिक रूप से रियासतों के नाम को पहचान के तौर पर इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी थी । जिसके बाद उन्हें अपने नाम से पटौदी शब्द को हटाना पड़ा था। और वे सिर्फ़ मंसूर अली खान ही अब हर जगह लिखने लगे थे । नाम बदलने के बाद पटौदी ने सिर्फ़ सात मुक़ाबले ही खेले थे। तो इस तरह से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी को अपना नाम बदलना पड़ा था। इसके बाद चौथे नंबर पर आते हैं ।


4 - बॉब विलिस डेलन

बॉब विलिस डेलन ये एक ऐसे इंगलिश खिलाड़ी हुए हैं जिनके नाम बदलने के पीछे की कहानी बहुत ही दिलचस्प है। दरअसलत, इनका नाम रॉबर्ट जॉर्ज विलिस था लेकिन बाद में इन्होंने नाम ही आधिकारिक तौर पर बदलवा लिया था । बात 1960 की है, उस वक़्त अमेरिकी संगीतकार बॉब डेलन के गायन से विलिस काफ़ी प्रभावित थे । जिसके बाद इन्होंने संगीतकार के डेलन नाम को अपना लिया। और फिर वे बॉब विलिस डेलन बन गए। साल 1965 में उन्होंने अपने इस नाम को क़ानूनी मान्यता भी दिलवा दी। अब इस लिस्ट पाँचवें और आख़िर नंबर पर हैं सूरज रणदीप ।

5 - सूरज रणदीप

तिलकरत्ने दिलशान की तरह ही श्रीलंकाई पूर्व क्रिकेटर सूरज रणदीप जन्म भी मुस्लिम परिवार में हुआ था। लेकिन साल 2010 में रणदीप ने बौद्ध धर्म अपना लिया। मुस्लिम परिवार में जब इनका जन्म हुआ था तब इनका मोहम्मद मार्शुक मोहम्मद सूरज था ।लेकिन धर्म बदलने के साथ ही उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया और फिर इन्हें सूरज रणदीप के रूप में पहचान मिली। 

 तो ये थे वो पाँच पूर्व क्रिकेटर जिन्होंने अपना नाम बदला था । और कुछ ने अपना धर्म भी बदल लिया था । वैसे क्या इनके अलावा भी क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने अपना नाम बदला है ।कमेंट करके ज़रूर बताएँ । 

Advertisement
Advertisement