IND A vs Pak A : भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से भिड़ा पाकिस्तानी प्लेयर, तगड़ी बहस का वीडियो हुआ वायरल
इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच खेले गए मुकाबले में दो खिलाड़ियों के बीच तगड़ी बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वक्त एसीसी टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के मुकाबले खेले जा रहे है। जहां एशिया की कुल 8 टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जा रहा है। इनमें ए और बी ग्रुप है। भारतीय ए टीम बी ग्रुप में हैं। इनमें भारत के साथ पाक यूएई और ओमान की टीम है।
कल के दिन भारत और पाकिस्तान की ए टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। यूएई में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 रनों से हराया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर कुल 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाएं। टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 176 रन ही बना सकी। लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का पाकिस्तानी प्लेयर के साथ तगड़ी बहस हुई है।
भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की पाक गेंदबाज से हुई बहस
दरअसल भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग की। लेकिन जब अभिषेक इस मुकाबले में आउट हुए। तो पाकिस्तानी गेंदबाज सूफियां मुकीम के साथ उनकी बहस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह घटना भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान 7वें ओवर की है। अपने ओवर का पहला स्पेल डाल रहे सूफियां मुकीम ने पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा का विकेट चटकाया।
अभिषेक जैसे ही आउट हुए वैसे ही पाकिस्तानी गेंदबाज सूफियां मुकीम ने मुंह पर उंगली रख कर चुपचाप पवेलियन लौट जाने का इशारा किया। लेकिन अभिषेक ने भी मुकीम की इस हरकत पर तगड़ा जवाब दिया और उन्हें घूरते हुए दिखाई दिए। मैच के दौरान घटी घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस भिड़ंत में पाकिस्तानी और भारतीय फैंस भी आपस में भिड़ गए। इस बवाल पर जहां भारतीय फैंस अभिषेक की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं पाक फैंस मुकीम की तारीफ कर रहे हैं। कई इंडियन फैंस सूफियां मुकीम के इस हरकत पर उन्हें बदतमीज कहते नजर आ रहे है।