Ind Vs Ban 2nd Test : Shakib Al Hasan के संन्यास पर चौंकाने वाली बड़ी वजह सामने आई !
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। शाकिब ने कहा कि कानपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मुकाबला हो सकता है। शाकिब इस वक्त मुश्किलों से घिरे हुए हैं। उन पर एक शख्स की हत्या करने वाले आरोपी को भड़काने का आरोप है।
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला इस समय कानपुर में खेला जा रहा है। आज पहला दिन है। लेकिन इस मुकाबले से ज़्यादा चर्चा दिग्गज ऑलराउंडर Shakib Al Hasan के संन्यास की हो रही है। शाकिब ने मुकाबला शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस दिग्गज ऑलराउंडर के संन्यास के फैसले पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है। क्योंकि 37 साल के शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सबसे बड़े ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। बीते कई सालों से वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप 5 में लगातार बने हुए हैं। शाकिब अल हसन का संन्यास लेना बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
शाकिब अल हसन ने क्यों किया संन्यास का ऐलान
दरअसल बीते कल के दिन शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की एक बैठक हुई। जहां बोर्ड के अध्यक्ष फारूक अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में शाकिब अल हसन के संन्यास का मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। बांग्लादेश बोर्ड के अध्यक्ष फारूक अहमद ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा....
कि शाकिब की सुरक्षा को लेकर कुछ भी नहीं कह सकते हैं। दरअसल शाकिब अपने घरेलू मैदान मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट खेलना चाहते हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज वह तभी खेल सकते हैं। जब उन्हें सुरक्षा की मंजूरी मिल जाए। ऐसे में अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाते हैं। तो भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में कानपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मुकाबला हो सकता है। शाकिब की सुरक्षा उनके हाथों में नहीं है। सुरक्षा उनको सरकार से मिलनी है। ऐसे में इसका फैसला शाकिब के हाथों में है। बोर्ड उनकी सुरक्षा का हवाला नहीं दे सकता। वह न तो कोई एजेंसी हैं, न ही पुलिस या रैपिड एक्शन बटालियन। सुरक्षा मुद्दे को सरकार द्वारा मंजूरी दी जानी चाहिए
शाकिब मुश्किल दौर से गुजर रहे लगा है हत्या के आरोप
बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन हुआ। जिसमें हजारों लोगों की मौत हुई। इस हिंसक प्रदर्शन में एक ऐसे शख्स की मौत हुई थी। जिसका आरोप शाकिब पर लगा है। दरअसल जिसके द्वारा इस व्यक्ति की मौत हुई थी। उस आरोपी को भड़काने का आरोप शाकिब अल हसन पर लगा है। जानकारी के लिए बता दें की शाकिब अल हसन शेख हसीना पार्टी के सांसद थे। ऐसे में शाकिब अल हसन की पार्टी के कई नेता अभी भी प्रदर्शनकारियों के निशाने पर है। यही वजह है कि खुद शाकिब और बोर्ड को उनकी सुरक्षा को लेकर डर सता रहा है। ऐसे में अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाते हैं। तो कानपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा।
T20 में पहले ही ले चुके है संन्यास
शाकिब अल हसन ने T20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया है और उन्होंने अपने बोर्ड को इसके बारे में बता दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ शाकिब का आखिरी T20 इंटरनेशनल मुकाबला था। ऐसे में कानपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मुकाबला हो सकता है। हालांकि वन डे फॉर्मेट वह खेलते रहेंगे। शाकिब ने वन डे फॉर्मेट में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास की बात कही है।
कैसा है शाकिब का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
आपको बता दें कि शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की तरफ से अब तक 70 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसकी 128 पारियों में 4600 रन है। इनमें 5 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है। बेस्ट स्कोर 217 रन है।
वहीं गेंदबाजी में कुल 242 विकेट झटक चुके हैं। बेस्ट बॉलिंग 36 रन देकर 7 विकेट है। टी20 क्रिकेट में शाकिब ने कुल 129 मुकाबले खेले हैं। जिसकी 126 पारियों में 2551 रन है। इनमें 13 अर्धशतक है। बेस्ट स्कोर 84 रन है। वहीं टी20 गेंदबाजी में कुल 149 विकेट चटकाए हैं। वन डे में 247 मुकाबले खेले हैं। जिसकी 234 पारियों में 7570 रन हैं। इनमें 9 शतक और 56 अर्धशतक शामिल है। वहीं बॉलिंग में 317 विकेट चटकाए हैं।