Ind Vs Ban Under- Asia Cup Final : बांग्लादेश ने भारत को हराया ! लगातार दूसरी बार बना चैंपियन !
अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 59 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारतीय क्रिकेट के लिए 8 दिसंबर का दिन काफी शर्मनाक रहा। टीम इंडिया को 3 अलग-अलग मैदानों पर 3 बड़ी हार मिली।
बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप का फाइनल खिताब जीत लिया है। रविवार को दुबई में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने 59 रनों से हराकर यह मुकाबला अपने नाम किया। हालांकि जीत के लिए टीम इंडिया को सिर्फ 198 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन बांग्लादेश की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया सिर्फ 139 रन ही बना सकी। आज का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए काफी शर्मनाक रहा। एक ही दिन तीन बड़े मुकाबलों में हार मिली।
बांग्लादेश लगातार दूसरी बार बना अंडर-19 एशिया कप चैंपियन
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने काफी शानदार खेल दिखाया और बांग्लादेश को 198 रनों पर रोकने में कामयाब रही। 3 गेंदबाजों युधाजित गुहा,चेतन शर्मा और हार्दिक ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। बाकी 2 गेंदबाजों को 1-1 मिला। बांग्लादेश के लिए कोई अर्धशतकीय पारी नहीं आई। सबसे ज्यादा रीजान हसन ने 47 रन बनाए। बाकी 2 अन्य ने 40 और 39 रनों का योगदान दिया।
198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। दोनों धाकड़ ओपनर सस्ते में चलते बने। कोई भी बल्लेबाज बड़ी और टिकाऊ पारी नहीं खेल सका। हालांकि कप्तान अमान काफी देर तक जीत के प्रयास में लग रहे। लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। पूरी टीम 36वें ओवर में सिर्फ 139 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश के कप्तान अजीजुल हकीम और इकबाल हुसैन इमोन ने 3-3 विकेट प्राप्त किए।
अंडर-19 एशिया कप में बांग्लादेश ने रचा इतिहास
अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को पराजित कर लगातार दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है। बता दें की साल 1989 से लगातार अंडर-19 एशिया कप खेला जा रहा है। बांग्लादेश दूसरी ऐसी टीम बनी है। जो लगातार 2 बार इस कप को उठाने में कामयाब हुई है। सबसे ज्यादा कुल 8 बार टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी को उठाया है। इसके अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान 1-1 बार एशिया कप चैंपियन बनी है। पहली बार ऐसा हुआ कि टीम इंडिया फाइनल में हारी है। इससे पहले कभी भी टीम इंडिया फाइनल में नहीं हारी थी।
एक ही दिन में टीम इंडिया को मिली तीन बड़ी करारी हार
भारतीय क्रिकेट के लिए 8 दिसंबर का दिन काफी शर्मनाक रहा। सुबह से लेकर शाम तक हर एक इंडियन फैंस को सिर्फ हार की खबर मिली। आज के दिन टीम इंडिया को 3 अलग-अलग मुकाबलों में हार मिली। इनमें सीनियर पुरुष और महिला और जूनियर भारतीय टीम शामिल रही। सबसे पहले टीम इंडिया को आज सुबह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार मिली। फिर दूसरी तरफ दोपहर में ब्रिस्बेन में महिला टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 122 रनों के अंतर से हार मिली। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 371 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए महिला टीम 44.5 ओवरों में 249 रनों पर ढेर हो गई। फिर शाम होते-होते दुबई में खेले गए अंदर-19 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों 59 रनों से हार मिली। बांग्लादेश द्वारा दिए गए 199 रनों के लक्ष्य के आगे टीम इंडिया सिर्फ 139 रनों पर सिमट गई।