Advertisement

Ind Vs Bangladesh First Test: अश्विन ने रचा इतिहास! जंबो के इस रिकॉर्ड को तोड़कर बन गए नंबर 1

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मुकाबले मे 280 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज़ की है। इस मुकाबले में अश्विन ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। अश्विन को मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। अश्विन टेस्ट मुकाबले की चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा।
Ind Vs Bangladesh First Test: अश्विन ने रचा इतिहास! जंबो के इस रिकॉर्ड को तोड़कर बन गए नंबर 1
भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 280 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में जहां बड़े-बड़े धुरंधर फेल नजर आए, वहीं टीम इंडिया की पहली पारी में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में दो खिलाड़ियों ने सबसे बड़ा योगदान दिया। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। अश्विन ने कई वर्षों के बाद बल्ले से कमाल दिखाया। पहली पारी में 144 रनों पर 6 विकेट गंवाकर संकट के दौर से गुजर रही टीम इंडिया को अपनी शानदार शतकीय पारी से मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

अश्विन ने पहली पारी में 113 रन की पारी खेली और जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी निभाई। जहां अश्विन ने पहली पारी में शतक लगाया, वहीं दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए विकेटों का पंजा लगाया। बता दें कि टीम इंडिया द्वारा दिए गए 513 रन के टारगेट का पीछा कर रही बांग्लादेशी टीम चौथी पारी में 234 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश को निपटाने और शानदार जीत में सबसे बड़ी भूमिका आश्विन ने निभाई। अश्विन ने चौथी पारी में अपने फिरकी से कमाल दिखाते हुए 21 ओवर में 88 रन देकर 6 विकेट झटके। अश्विन को इस मुकाबले में शानदार शतक और 6 विकेट चटकाने पर मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाते ही इतिहास रच दिया।

टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन

बता दें कि आर अश्विन टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन चौथी पारी में विकेटों का शतक लगाने से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं। अश्विन के नाम के टेस्ट की चौथी पारी में कुल 99 विकेट हो चुके हैं। अश्विन से पहले चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था। कुंबले के नाम चौथी पारी में 94 विकेट हैं। चौथी पारी में अब तक सिर्फ 4 भारतीय गेंदबाजों के नाम 50 से ज़्यादा विकेट हैं:
आर अश्विन - 99 विकेट
अनिल कुंबले - 94
बिशन सिंह बेदी - 60
ईशांत शर्मा / रविंद्र जडेजा - 54

वहीं अश्विन के अब तक के टेस्ट करियर की बात की जाए, तो 101 टेस्ट मैचों की 191 पारियों में 23.70 की औसत से कुल 522 विकेट झटके हैं। 37 बार किसी एक पारी में 5 या उससे ज़्यादा विकेट और 8 बार किसी एक टेस्ट में 10 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं। बेस्ट बॉलिंग 59 रन देकर 7 विकेट है।
Advertisement
Advertisement