Advertisement

Ind Vs BanTest Series : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर विराट की नज़रे ! कानपुर में ध्वस्त होगा यह रिकॉर्ड !

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुक़ाबला कानपुर में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर टीम इंडिया गेंदबाजी कर रही है। लेकिन इस मुकाबले में हर किसी की नज़रे विराट कोहली पर है। विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड इस मुकाबले में तोड़ सकते हैं।
Ind Vs BanTest Series : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर विराट की नज़रे ! कानपुर में ध्वस्त होगा यह रिकॉर्ड !
क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर का कई वर्षो पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त होने की कगार पर है। इस रिकॉर्ड पर क्रिकेट किंग  Virat Kohli की नज़रे हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों का आखिरी टेस्ट मुकाबला इस समय कानपुर में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ख़बर लिखे जाने तक खेल बारिश की वजह से रुका हुआ है। खेल रोके जाने तक बांग्लादेश 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना चुकी है। ऐसे में जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरेगी। तो हर किसी की नज़रे विराट के बल्ले पर होगी। हालांकि विराट ने पहले टेस्ट मुकाबले में काफी निराश किया था। पहले टेस्ट में विराट पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में विराट से इस मुकाबले में उनके फैंस के साथ कप्तान रोहित शर्मा को भी एक बड़ी  बड़ी पारी की उम्मीद है। तो चलिए जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर का वह कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड है। जिसे विराट कोहली ध्वस्त करने के लिए तैयार हैं। 

कानपुर टेस्ट में विराट की नज़रे सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर 


कानपुर टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली मैदान पर उतरते ही इतिहास रच सकते हैं। वह सचिन का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। आपको बता दें विराट 35 रन बनाते ही सचिन के सबसे तेज़ बनाए गए 27,000 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। सचिन ने 27,000 रनों के मुकाम तक पहुंचने के लिए कुल 623 पारियां खेली थी। वहीं विराट ने अब तक सिर्फ 593 पारियां खेली हैं। जिनमें 53.18 की औसत से 26,965 रन बनाए हैं। यानि 30 पारियां कम खेली हैं। इन पारियों में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के रन शामिल हैं। ऐसे में अगर विराट ऐसा कारनामा करने में कामयाब हो जाते हैं। तो ऐसा करने वाले वह दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट से पहले 3 खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,000 से ज़्यादा का रन बना चुके हैं। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर 34,357 रन, कुमार संगकारा 28,016 रन,रिकी पोंटिंग 27,483 रन बना चुके हैं। इनमें आने वाले समय में कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग का भी रिकॉर्ड टूटना तय माना जा रहा है। क्योंकि विराट पोंटिंग के रिकॉर्ड तोड़ने से करीब 500 रन दूर हैं। वहीं संगकारा के रिकॉर्ड से करीब 1100 रन दूर हैं। दोनों का ही रिकॉर्ड अगले साल तक ध्वस्त हो जाएगा। फिर विराट कोहली वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। 

सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ पाना  मुश्किल 


टेस्ट और वन डे में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना अभी भी किसी खिलाड़ी के बस की बात नहीं है। वन डे में सचिन के नाम 18,426 रन हैं। हालांकि विराट कोहली वन डे में सचिन के सबसे ज़्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। अगर वह लगातार अगले 4-5 साल तक वन डे क्रिकेट खेलते हैं। तो रनों का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट सचिन के वन डे रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 4500 रन दूर हैं। लेकिन विराट के लिए यह भी आसान नहीं हैं। क्योंकि हर साल सबसे ज़्यादा टी20 मुकाबले ही खेले जा रहे हैं। वहीं टेस्ट में सचिन के सबसे ज़्यादा रन और शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाना विराट के लिए भी आसान नहीं है। विराट कोहली सचिन के टेस्ट रनों से करीब 7 हज़ार रन पीछे चल रहे हैं और शतकों में भी बड़ा अंतर है। 
Advertisement
Advertisement