Advertisement

Ind Vs NZ : पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया को कैसे मिलेगी WTC फाइनल में जगह ! जानें पूरा समीकरण !

भारतीय टीम के द्वारा पहला टेस्ट मुकाबला गंवाने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल समीकरण बदल गया है। भारतीय टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए सभी मुकाबलों में कम से कम 4 मुकाबले जीतने होंगे। कैसे टीम ने फाइनल में जगह बना सकती है। जाने पॉइंट्स टेबल का पूरा समीकरण !

Author
21 Oct 2024
( Updated: 05 Dec 2025
10:30 PM )
Ind Vs NZ : पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया को कैसे मिलेगी WTC फाइनल में जगह ! जानें पूरा समीकरण !

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खत्म हो गया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली। 

हालांकि टीम इंडिया ने पहली पारी में 46 रनों पर सिमटते हुए दूसरी पारी में शानदार वापसी की थी। लेकिन रनों के मामले में टीम इंडिया काफी पिछड़ गई थी। जिसकी वजह से इस मुकाबले में टीम को हार मिली। 1988 के बाद न्यूज़ीलैंड टीम भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट मुकाबला जीतने में कामयाब हुई है। पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया को करारा झटका लगा है। इस मुकाबले के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बेंगलुरु टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया टीम पर बढ़त कम हो गई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ काफी रोचक हो गई है। ऐसे में जानते हैं कि कैसे टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पायदान के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल रेस में  बनी रह सकती है। 

भारत को फाइनल में बने रहने के लिए इतने मुकाबले जीतने होंगे 

पहला टेस्ट मुकाबला गंवाने के बाद भारत के पास कुल 68.06 प्रतिशत अंक है। टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए कुल 4 जीत की जरूरत है। इनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में दो टेस्ट मुकाबले और ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मुकाबले खेले जाने बाकी हैं। कंगारूओं के साथ खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कम से कम 2 मुकाबले जीतने होंगे। बता दें कि यह टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर खेली जाएगी। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दावेदार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया टीम के पास 62.50 प्रतिशत अंक है। वहीं तीसरे स्थान पर श्रीलंका के पास 55.56 प्रतिशत अंक है। साऊथ अफ्रीका भी फाइनल की रेस में आगे चल रहा है। इस टीम को अपने बचे हुए सभी 6 टेस्ट जीतने होंगे। न्यूजीलैंड टीम की बात की जाए। तो पहला मुकाबला जीतने के बाद वह छठे से  चौथे स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को पछाड़ कर चौथा स्थान हासिल किया है। ऐसे में फाइनल की रेस में न्यूजीलैंड भी पहुंच सकती है। लेकिन उसके लिए भारत के खिलाफ बचे दोनों टेस्ट और इंग्लैंड को अपनी सरजमी पर सभी मुकाबलों में शिकस्त देनी पड़ेगी।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें