Advertisement

अलग - अलग फॉर्मेट में Asia Cup 2025 - 2027 की मेज़बानी करेंगे भारत और बांग्लादेश

एशिया कप 2025 और एशिया कप 2027 को लेकर एक बड़ा ऐलान हो गया है जिसने सभी को चौंका दिया है।खबर आ रही है कि एशिया कप 2025 की मेज़बानी भारत करेगा और एशिया कप 2027 की मेज़बानी बांग्लादेश के पास जाएगी वो भी अलग - अलग नियम के प्रारूप।
अलग - अलग फॉर्मेट में Asia Cup 2025 - 2027 की मेज़बानी करेंगे भारत और बांग्लादेश
एशिया कप 2025 और एशिया कप 2027 को लेकर एक बड़ा ऐलान हो गया है जिसने सभी को चौंका दिया है। साल 2023 के एशिया कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था तब 50 ओवर के इस एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान के पास थी और हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत ने श्रीलंका में अपने सभी मुकाबले खेले थे और एशिया कप का ख़िताब भी अपने नाम किया था। लेकिन अब बड़ी खबर आ रही है कि एशिया कप 2025 की मेज़बानी भारत करेगा और एशिया कप 2027 की मेज़बानी बांग्लादेश के पास जाएगी वो भी अलग - अलग नियम के प्रारूप। 


<>

Asian Cricket Council द्वारा ज़ारी इनविटेशन फॉर एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट डॉक्यूमेंट के मुताबिक मुताबिक अगले दो मेंस एशिया कप का आयोजन भारत और बांग्लादेश में होगा वो भी अलग - अलग फॉर्मेट में। एशिया कप का आयोजन अक्सर वर्ल्ड कप से पहले किया जाता है और ऐसा कप का फॉर्मेट वर्ल्ड कप के फॉर्मेट को देखते हुए तय किया जाता है यही वजह है कि दोनों देशों में एशिया कप अलग - अलग फॉर्मेट में खेला जायेगा। 

भारत में T20 फॉर्मेट में खेला जायेगा Asia Cup 2025 -

भारत के पास एशिया कप 2025 की मेज़बानी आ गई है और इस एशिया कप को भारत में टी20 फॉर्मेट में खेला जायेगा। क्योंकि साल 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोज़न होना है और उससे पहले एशिया कप भी उसी फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारत के पास ये दूसरी बार मौका होगा जब भारत एशिया कप की मेज़बानी करेगा। भारत के पास ये मेज़बानी पुरे 34 साल बाद आई है यानि कि 34 साल के बाद भारत 2025 में एशिया कप की मेज़बानी करेगा। भारत ने इससे पहले सिर्फ एक बार 1990- 91 में एशिया कप की मेजबानी की थी और तब भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में ये ख़िताब हांसिल किया था। 

बांग्लादेश में ODI फॉर्मेट में खेला जायेगा Asia Cup 2027 -

भारत के बाद एशिया कप की मेज़बानी बांग्लादेश के पास है। लेकिन बांग्लादेश में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में नहीं बल्कि ODI फॉर्मेट में खेला जायेगा क्योंकि इसके बाद ODI वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होना है। वहीँ बांग्लादेश के पास ये तीसरा मौका होगा जब वो एशिया कप का आयोजन अपने देश में करेगा। 

साथ ही Asian Cricket Council द्वारा ये भी कहा जा रहा है कि इन दोनों टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। दोनों ही सीजन में भारत और बांग्लादेश में 13-13 मैच खेले जायेंगे जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान होगीं और जो भी एक छठी टीम होगी उसे क्वालीफाइंग इवेंट के खेलना पड़ेगा जिसके बाद ही वो टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकती है। 

आपको बता दें एशिया कप में अब तक भारत का शानदार प्रदर्शन रहा है भारत सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने वाला देश है ऐसे में एशिया कप 2025 में भी भारत से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि भारत अपने घर पर एक बार फिर एशिया कप ट्रॉफी जीतेगी। 



Advertisement
Advertisement