Advertisement

दो दिन में भारत ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़, WTC के लिए पक्की की अपनी जगह !

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन कर मात्र दो दिनों में 2 -0 से सीरीज अपने नाम कर ली है, भारत के खिलाड़ियों ने इस टेस्ट सीरीज में कई रिकार्ड्स अपने नाम किये हैं।
दो दिन में भारत ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़, WTC के लिए पक्की की अपनी जगह !
भारतीय टीम ने आख़िरकार बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। इस जीत के साथ भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें और भी मजबूत हो गई हैं। दूसरे टेस्ट मैच के पहले तीन दिनों तक बारिश के कारण केवल 35 ओवर का ही खेल हो सका था, लेकिन भारतीय टीम ने अगले दो दिनों में ही उस बांग्लादेश को मात दे दी जो हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर पर हराकर आया था। 

कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे और तीसरे दिन बारिश की वजह से काफी अड़चने आई, जिससे ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला ड्रॉ हो सकता है। लेकिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को एकतरफा जीत लिया। मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रनों पर आउट कर दिया। इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 34.4 ओवर में 285 रन बनाकर मैच घोषित कर दिया। जिसके बाद बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 146 रन बना पाई, और भारत को 95 रनों का टारगेट दे दिया। भारत को जीत के लिए 95 रन बनाने थे जिसे भारतीय टीम ने पूरा किया और जीत आसानी से हांसिल कर ली। चौंकाने वाली बात ये है कि भारतीय टीम ने सिर्फ दो दिन में 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर इस सीरीज को अपने नाम किया है । साथ ही इस मैच के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच और रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला। 

भरतीय टीम ने ना सिर्फ 35 ओवर में मैच घोषित कर इतिहास रचा बल्कि इसके अलावा भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी के दौरान कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाए।भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज रनों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।भारतीय बल्लेबाज़ों ने 3 ओवरमें 50 रन बना दिए, जो टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 50 रन बनाने का नया रिकॉर्ड है। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने लगातार रनों की बौछार करते हुए केवल 10.1 ओवर में 100 रन बना डाले, जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन का रिकॉर्ड बन गया। सिर्फ इतना ही नहीं इसके बाद भी टीम रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाये जा रही थी, मात्र 18.2 ओवर में भारत ने 150 रन बनाये और 24.2 ओवर में 200 रन बनाकर एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सबसे खास बात यह रही कि भारतीय टीम ने 30.1 ओवर में 250 रन पूरे कर लिए, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 250 रन बनाने का रिकॉर्ड बन गया।

आपको बता दें भारतीय टीम ने ना सिर्फ ये सीरीज अपने नाम की बल्कि जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में और ज्यादा मजबूत हो गई है और पहले नंबर पर बनी हुई है। भारतीय टीम वर्ड्स टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में अब तक नंबर वन स्थान पर टिकी हुई है, भारत का पॉइंट्स प्रतिशत 74.24 हो गया है, तो  वहीं भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया 62.50 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई हुई है। भारतीय टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भारत को आने वाले मैचों में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखना होगा, ताकि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना सके। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल साल 2025 में खेला जाना है, और भारतीय टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने अगले 8 में से 4 टेस्ट मैच जीतने होंगे।

बात करें भारत के आने वाले मुकाबले की तो अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की सरज़मी पर है, जहाँ भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी होगी। खैर अब देखना होगा भारत अब आगे किस रणनीति के साथ खेलती है और वर्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना पाने में सफल हो पति है या फिर नहीं। 
Advertisement

Related articles

Advertisement