Advertisement

भारत की तरफ से लगे 3 -3 अर्धशतक, इस तरह किया न्यूजीलैंड का सामना

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन भारत ने न्यूजीलैंड को काफी टक्कर देने की कोशिश की और तीन - तीन अर्धशतक भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई, दिन के अंत तक कुछ इस तरह रहा भारत का प्रदर्शन।
भारत की तरफ से लगे 3 -3 अर्धशतक, इस तरह किया न्यूजीलैंड का सामना
IND vs NZ 3rd Day Test Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बैंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है, और भारतीय टीम 3 विकेट पर 231 रन बनाकर न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे चल रही है। इस पारी में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे महत्वपूर्ण योगदान विराट कोहली और सरफराज खान की साझेदारी का रहा है, जिसने टीम इंडिया को इस मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने में काफी मदद की है , क्योंकि इससे पहले पहली पारी में टीम इंडिया को 46 रनों पर ही सिमटना पड़ा था ।

विराट कोहली की बल्लेबाजी -  


आपको बता दें विराट कोहली ने अपनी पारी में 102 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 8 चौके, 1 छक्का लगाया। उनकी इस पारी की शुरुआत बेशक धीमी रही लेकिन जैसे-जैसे विराट पिच पर जमते गए, उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को अच्छे से खेला। हालांकि दिन की आखिरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने उन्हें आउट कर भारत को बड़ा झटका दे दिया। लेकिन विराट कोहली की यह पारी टीम इंडिया के मुश्किल हालात में आई और टीम को विराट ने अच्छे - खासे रन बनाकर दिए। 

सरफराज खान से उम्मीद की किरण -

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान ने अपनी पारी में अब तक बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए हैं। उनकी इस पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। सरफराज ने विराट के साथ 136 रनों की शानदार साझेदारी की, जिससे भारतीय टीम न्यूजीलैंड के बड़े स्कोर को कहीं न कहीं कवर करने में अभी तक सफल रही है । 

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन -

आपको बता दें भारतीय ओपनर और युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने 72 रनों की साझेदारी कर भारत को एक मजबूत शुरुआत दी। यशस्वी जायसवाल ने 35 रन बनाए लेकिन अजाज पटेल की गेंद पर वो आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी बल्लेबाजी के दम पर 52 रनों की शानदार पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 9 चौके भी लगाए। लेकिन एक बार फिर रोहित को भी अजाज पटेल ने बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया।

बात करें न्यूजीलैंड टीम की तो न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए, और भारत को बड़ा टारगेट दिया, जिसमें रचिन रवीन्द्र के 134 और ड्वेन कॉन्वे के 91 रनों की शानदार पारी खेली । इसके अलावा न्यूजीलैंड के टिम साउथी ने भी 65 रनों की अहम पारी खेली। 
Advertisement
Advertisement