Advertisement

IndvsNZ :भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले NZ को लगा बड़ा झटका ,पेसर बेन सीयर्स टेस्ट सीरीज से बाहर

IndvsNZ :भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले NZ को लगा बड़ा झटका ,पेसर बेन सीयर्स टेस्ट सीरीज से बाहर
IndvsNZ :भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले NZ को लगा बड़ा झटका ,पेसर बेन सीयर्स टेस्ट सीरीज से बाहर
बेंगलुरु, 15 अक्टूबर । टीम इंडिया के विरूद्ध खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से ठीक एक दिन पहले New Zealand को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कीवी टीम के तेज गेंदबाज बेन सीयर्स इंजरी की वजह से सीरीज से आउट हो गए हैं। बेन सीयर्स की जगह अब जैकब डफी को टीम में शामिल किया गया है।  

जैकब कीवी टीम के लिए एकदिवसीय और टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट मैचों का अभी तक कोई एक्सपिरियंस नहीं है। ऐसे में जैकब को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

बेन सीयर्स को श्रीलंका में हाल ही में टेस्ट सीरीज के प्रैक्टिस के दौरान बाएं घुटने में दर्द की शिकायत हुई थी और पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड में उनका स्कैन कराया गया था।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, "स्कैन की वजह से सीयर्स के भारत रवाना होने में देरी हुई, स्कैन में चोट का पता लगा। मेडिकल सलाह के बाद उन्हें सीरीज से बाहर करने का फैसला लिया गया।"

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, ''हम बेन के लिए निश्चित रूप से निराश हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की मजबूत शुरुआत की और यह देखना अभी बाकी है कि हम कितने समय तक उनके बिना रहेंगे। लेकिन, हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।''

स्टीड ने कहा, "यह जैकब के लिए एक रोमांचक मौका है। हमारे सामने तीन टेस्ट मैच हैं, इसलिए उनके पास टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का पूरा मौका है।"

भारत और कीवी टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच बुधवार 16 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर को पुणे, तीसरा और आखिरी टेस्ट 5 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा।

Input: IANS

Advertisement
Advertisement