भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, देशभर में जश्न का माहौल

Nadiad, Gujarat: After India's victory in the #ChampionsTrophy2025 final, Cricketer Axar Patel's Family says, "I am so happy that my tears of joy are not stopping. I am so happy that my son's performance is very good and so is the team's performance. They have won the champion… pic.twitter.com/j36p961zs7
— IANS (@ians_india) March 9, 2025
मध्य प्रदेश के खरगोन और शाजापुर में जश्न का माहौल
मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में पोस्ट ऑफिस चौराहे पर भी भारत की जीत का उत्सव मनाया गया। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इस महान उपलब्धि का जश्न मना रहे थे। वहीं, शाजापुर में भी भारत की जीत के बाद चारों ओर खुशी का माहौल था। आजाद चौक पर लोग नाचते गाते नजर आए और भारत माता के जयकारे लगाकर आतिशबाजी की गई।
Khargone, Madhya Pradesh: Fans erupt in celebration as Team India secures the #ChampionsTrophy2025 title with a 4-wicket victory over New Zealand pic.twitter.com/gfwtYWnd0p
— IANS (@ians_india) March 9, 2025
पटना के अन्य शहरों में दीवाली जैसा माहौल
बिहार में खासकर पटना में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत की खुशी में हर गली और मोहल्ले में खुशी की लहर थी। लोग सड़कों पर तिरंगे के साथ खुशी से झूम रहे थे। पटना की गलियों में दिवाली जैसा माहौल था, जबकि होली के पहले ही लोग भारत की जीत पर पटाखे चला रहे थे। वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी भारत की जीत का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली के प्रीत विहार में क्रिकेट प्रेमियों ने बाजारों में जमा होकर भारत की जीत का उत्सव मनाया। यहां होली के पहले दीपावली जैसा माहौल था। हरियाणा के करनाल में भी लोग ढोल की थाप पर नाचते गाते नजर आए और भारत की जीत पर जमकर जश्न मनाया।
Patna, Bihar: Cricket fans celebrate India's #ChampionsTrophy2025 victory with joy pic.twitter.com/0Zm7oN7GNl
— IANS (@ians_india) March 9, 2025
जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में जश्न का माहौल
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भी भारत की जीत पर जश्न मनाया गया। शांति और समृद्धि के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद यहां के लोग गगनभेदी जयकारों के साथ जश्न में शामिल हुए। तो वहीं, राजस्थान के भीलवाड़ा में भी भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की खुशी में सैकड़ों लोग सूचना केंद्र चौराहे पर इकट्ठा हुए और आतिशबाजी की।
Jammu: Fans celebrate India's victory in the #ChampionsTrophy2025 final with fireworks and cheers pic.twitter.com/ev39vRfufj
— IANS (@ians_india) March 9, 2025
इंदौर, महाराष्ट्र और पुणे में भारत की जीत का धूमधाम से जश्न
इंदौर में भी टीम इंडिया की जीत पर जगह-जगह जश्न का माहौल देखने को मिला। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के घर पर भारत की जीत का उत्सव मनाया गया। विजयवर्गीय ने इस जीत को भारत के शूरवीरों की जीत करार दिया और कहा कि पाकिस्तान में भारत की हार की कामना करने के बावजूद भारत ने तिरंगा दुबई में फहरा दिया। महाराष्ट्र के पुणे के गुड लक चौक पर भी भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए फैंस इकट्ठा हुए।
Mumbai, Maharashtra: Celebrations erupt as fans wave flags following India's victory in the #ChampionsTrophy2025 final pic.twitter.com/T43t5TieBm
— IANS (@ians_india) March 9, 2025
भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को गर्व महसूस कराया। भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती और देशभर में क्रिकेट प्रेमियों ने इस जीत को ऐतिहासिक रूप से जश्न मनाया। रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के योगदान ने इस जीत को और भी खास बना दिया, और रविंद्र जडेजा ने जीत का शॉट खेलकर भारत को चैंपियन बना दिया।