WTC फाइनल के लिए भारत की दावेदारी मज़बूत! भारत के साथ यह 2 टीमें भी रेस में ! कैसा है पॉइंट्स टेबल ?
बांग्लादेश को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब अगली लड़ाई न्यूजीलैंड से है। न्यूजीलैंड से मुकाबला शुरू होने से पहले टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में मजबूती के साथ अपना कदम बढ़ा चुकी है। ऐसे में जानते हैं कि टीम इंडिया के साथ वह कौन सी 2 टीमें हैं। जो फाइनल की दावेदारी ठोकती नज़र आ रही हैं।
टी20 अंदाज में भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में करारी शिकस्त देते हुए सीरीज अपने नाम कर ली हैं। शुरुआती 3 दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने की वजह से मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था। लेकिन इंद्र देवता की मेहरबानी से चौथे और पांचवें दिन का खेल हुआ। बता दें कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। भारत ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए यह मुकाबला अपने नाम किया। टीम इंडिया के सीरीज जीतते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की लड़ाई काफी रोचक हो गई है। टीम इंडिया फाइनल की रेस में मजबूती के साथ अपना कदम बढ़ा चुकी है और दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के पॉइंट्स से काफी आगे है।
टीम इंडिया के सीरीज जीतने के बाद कैसा है WTC का समीकरण
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कोई भी टीम जीत और प्रतिशत के आधार पर जगह बनाती है। भारतीय टीम अब तक 2 टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल चुकी है।
बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारत के पॉइंट्स टेबल में कई अंको की बढ़ोतरी हुई है। भारत 74.24 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है। जो दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत से काफी ज्यादा है। तीसरे स्थान पर श्रीलंका काबिज है। जिसने अपने घर में ही न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंदा। श्रीलंका का पॉइंट्स 55.56 प्रतिशत है। ऐसे में लगभग-लगभग भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह पक्की हो चुकी है।
दक्षिण-अफ्रीका भी फाइनल की रेस में
बता दें कि भारत,ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बाद दक्षिण अफ्रीका भी फाइनल की रेस में जगह बना सकती हैं। दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश,पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में अगर दक्षिण अफ्रीका इन तीनों ही टीमों को हराने में कामयाब होती है। तो उसके पॉइंट्स 70 प्रतिशत से ज़्यादा हो जाएंगे। लेकिन अगर जीत से ज्यादा मुकाबला ड्रॉ होता है। तो अफ्रीका के लिए मुसीबत बन सकती है। ऐसे में अफ्रीका की राह नामुमकिन तो नहीं लेकिन मुश्किल जरूर है।
टीम इंडिया की आगामी टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है। लेकिन अब यह जानना जरूरी है कि टीम इंडिया की आगामी कौन सी टेस्ट सीरीज किसके खिलाफ है। बता दें कि बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया की फॉर्म और घरेलू मैदान को देखते हुए। यह तय माना जा रहा है कि यह सीरीज भी टीम इंडिया अपने नाम करने में कामयाब हो पाएगी। अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करती है। तो मान कर चलिए कि टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 90 प्रतिशत जगह तय हो जाएगी। लेकिन इस घरेलू सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है।
टीम इंडिया की यह सीरीज तीसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। इस सीरीज का रिजल्ट भारत की फाइनल में दावेदारी तय करेगा। यह सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी।