बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत की बदल सकती है रणनीति, सतर्क हो जाये टीम इंडिया
9 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टेडियम में इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है जिसके लिए दोनों टीमें दिल्ली पहुंच चुकी हैं, ऐसे में कहा जा रहा है कि भारतीय टीम पिच को लेकर बड़े बदलाव कर सकती है और नई रणनीति के साथ खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकती है।
IND vs BAN 2nd T20 Match : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ 6 अक्टूबर से हो चुका है और अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को खेला जाना है।
ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में जब इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया तो भारतीय खिलाड़ियों ने मात्र 11.5 ओवर में ही मैच जीतकर बांग्लादेश को हार का सामना करवाया, और 1 - 0 से टीम अपनी बढ़त बनाने में सफल रही। जिसके बाद अब दूसरा मुकाबला कल यानि कि 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है।
दरअसल दूसरे मुकाबले से पहले दोनों टीमें दिल्ली पहुंच चुकी है, और इस मैच को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही है, जिसमें टीम इंडिया को लेकर और टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर कहा जा रहा है कि बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो खिलाड़ियों को लेकर होगा और कोच गंभीर समेत कप्तान सूर्यकुमार यादव इस पर फैसला ले सकते हैं। इस स्टेडियम की पिच को देखते हुए फ़िलहाल ऐसा लग रहा है कि टीम में और स्पिनर चुना जा सकता है।
बात करें भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल की तो अब तक दोनों टीमों के बीच 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें भारत ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो वहीँ बांग्लादेश मात्र 1 मैच में ही जीत हांसिल कर पाई है, ऐसे में जीत को लेकर बेशक भारत आगे है लेकिन भारतीय टीम को ये याद रखना होगा कि साल 2019 में दिल्ली के इसी स्टेडियम यानि कि अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश की टीम ने भारत को हराया है।
साथ ही इस स्टेडियम में टॉस सबसे अहम् फैक्टर साबित हो सकता है क्योंकि इस मैदान में ओस भी दिखने को मिल सकती है, अब तक इस मैदान में खेले गए टी20 मैच में, यहां 200 से ज्यादा रन बन चुके हैं ऐसे में दोनों टीमों पर जो भी पहले बल्लेबाज़ी करती है उस पर ये प्रेशर होगा कि वो रन ज्यादा से ज्यादा बनाये। और सामने वाली टीम को एक बड़ा टारगेट दे।
खैर देखना होगा अब दूसरे मैच में भारतीय टीम की क्या रणनीति रहने वाली है और गौतम गंभीर किस प्लानिंग के साथ खिलाड़ियों को मौका देते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड -
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह , हर्षित राणा, मयंक यादव।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन कुमेर दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।