Advertisement

IPL 2024: 11 गेंद में 50 रन ठोक Yuvraj का रिकॉर्ड तोड़ने वाला बल्लेबाज है Preity Zinta का खास

जानें कौन हैं आशुतोष शर्मा? पंजाब के लिए बने स्टार, 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का भी कर चुके हैं कमाल ।
IPL 2024: 11 गेंद में 50 रन ठोक Yuvraj का रिकॉर्ड तोड़ने वाला बल्लेबाज है Preity Zinta का खास
IPL 2024 में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से जलवा बिखेरने वाले कई खिलाड़ी रातों रात स्टार बन रहें हैं, इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ा है, ये नाम है पंजाब किंग्स के नए स्टार और प्रीति जिंटा के ख़ास आशुतोष शर्मा का । आशुतोष शर्मा ने जिस तरह से हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाज़ी कि वो उनकी क़ाबिलियत बताने के लिए काफ़ी, हालाँकि उनकी टीम को जीत नहीं मिली, लेकिन आशुतोष शर्मा ने दिल जरुर जीत लिया, दरअसल पंजाब और हैदराबाद के बीच मुक़ाबला अंतिम ओवर में बेहद रोमांचक रहा, लेकिन अंतिम बाजी हैदराबाद के नाम रही, अंतिम ओवर में पंजाब को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे, आशुतोष ने साथी बल्लेबाज़ शशांक के साथ मिलकर 26 रन कूट दिए, हालाँकि टीम को जीत नहीं मिली लेकिन सबने शशांक और आशुतोष की तारीफ़ की। 

IPL का 'सबसे खतरनाक' बल्लेबाज 


  • SRH के खिलाफ आशुतोष का प्रदर्शन 
  • आशुतोष ने 15 गेंद में 33 रन ठोक डाले 
  • इस दौरान 3 चौके, 2 छक्के आशुतोष ने जड़े 
  • 220 के स्ट्राइक रेट ने आशुतोष ने रन बनाए  

इतनी शानदार बल्लेबाज़ी के बाद भी आशुतोष टीम को नहीं जीता पाए, लेकिन इससे पहले पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिलाने में उन्होंने अहम योगदान दिया था, उस मैच में आशुतोष ने 17 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की शानदार पारी खेली थी, आशुतोष के बल्ले से यह पारी तब निकली, जब पंजाब को इसकी बहुत ज़रूरत थी, इतनी धाकड़ बल्लेबाज़ी के बाद आशुतोष को लेकर हर तरफ़ चर्चाएँ हैं और सबसे दिलचस्प तो ये हैं कि आशुतोष ने कभी 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का भी कमाल किया था, तो चलिए बताते हैं कि, आखिरी कौन हैं आशुतोष शर्मा?

कौन हैं आशुतोष शर्मा?


मध्य प्रदेश के रतलाम में आशुतोष का जन्म 15 सितंबर 1998 में हुआ, वो रेलवे के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन पहले वो मध्य प्रदेश के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेला करते थे, नमन ओझा ने आशुतोष के क्रिकेट जीवन में अहम योगदान दिया, आशुतोष बचपन में नमन के फैन थे 

11 गेंदों में अर्धशतक लगा चुके हैं आशुतोष?


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आशुतोष ने महज़ 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, टूर्नामेंट में ग्रुप सी के मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ आशुतोष ने 11 गेंदों में फिफ्टी लगाने का कमाल किया था, युवराज सिंह ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था

तो फ़िलहाल आशुतोष शर्मा के नाम का भौकाल टाइट है और वो ज़बरदस्त तरीक़े से रन ठोक रहें है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, आने वाले वक़्त में वो और कमाल करने वाले हैं। 

आशुतोष शर्मा का करियर


आशुतोष ने 16 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 197 के स्ट्राइक रेट से 450 रन बनाए, इसके अलावा उन्होंने 7 लिस्ट ए और 4 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं। देखना होगा कि आगे आशुतोष किस तरह से बल्लेबाज़ी करते हैं और कितनी जीत टीम को दिलाते हैं  
Advertisement
Advertisement