IPL 2024: आईपीएल के 5 सबसे विस्फोटक बल्लेबाज - रविंद्र जडेजा से सुरेश रैना तक
2008 में शुरू हुई IPL में दुनिया भर के बेहतरीन क्रिकेटरों ने भाग लिया है, और इनमें से कुछ खिलाड़ी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट जगत में एक ऐसा नाम है जो रोमांच और मनोरंजन का पर्याय बन गया है। 2008 में शुरू हुई इस लीग में दुनिया भर के बेहतरीन क्रिकेटरों ने भाग लिया है, और इनमें से कुछ खिलाड़ी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आज हम उन 5 विस्फोटक बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने अपनी आतिशी पारी से दर्शकों का दिल जीता है।
रविंद्र जडेजा
IPL 2021 में जडेजा ने ये कारनामा किया था, वो IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर है, उन्होंने आरसीबी के ख़िलाफ़ हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 36 रन जड़ दिए थे, 25 अप्रैल 2021 को खेले गए इस मैच में जड्डू ने 5 छक्के, 1 चौका लगाया और एक डबल लिया था, 1 गेंद नो बॉल भी था, मतलब कुल इस ओवर में कुल 37 रन बने थे।
क्रिस गेल
Universe Boss क्रिस गेल ने 8 मई 2011 को RCB के लिए खेलते हुए कोच्चि के गेंदबाज प्रशांत परमेश्वरन के एक ओवर में 3 चौके और 4 छक्के लगाकर 36 रन बनाए थे, एक गेंद नो बॉल थी मतलब कुल 37 रन बने थे।
पैंट कमिंस
इस लिस्ट में पैंट कमिंस का नाम चौंकाने वाला है, KKR के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ कमिंस ने डेनिल सैम्स को एक ओवर में 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 35 रन बनाए थे।
सुरेश रैना
Mr. IPL सुरेश रैना ने पंजाब के खिलाफ परविंदर अवाना को 1 ओवर में 32 ठोक दिए थे, रैना ने पहली 4 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौके जड़े, उसके बाद पांचवी गेंद पर चौका लगाया, गेंद नो बॉल थी, जिसपर 5 रन आए, अंतिम दो गेंदों पर भी दो चौके आए, ओवर में कुल 33 रन आए, रैना ने 32 रन बनाए थे।
रोमारियो शेफर्ड
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के रोमारियो शेफर्ड ने 32 रन ठोक डाले थे, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे, ये कारनामा रोमारियो शेफर्ड ने इसी साल यानि IPL 2024 में किया है।