Advertisement

IPL 2024: Virat Kohli ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, RCB के दिग्गज को छोड़ा पीछे

विराट कोहली को यूं ही नहीं किंग कोहली कहा जाता है… वो जब भी क्रीज पर आते हैं… कोई न कोई रिकॉर्ड बन जाता है। आईपीएल 17 के 45वें मैच में भी विराट कोहली ने एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ कर कोहली ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।
IPL 2024: Virat Kohli ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, RCB के दिग्गज को छोड़ा पीछे
विराट कोहली को यूं ही नहीं किंग कोहली कहा जाता है। वो जब भी क्रीज पर आते हैं। कोई न कोई रिकॉर्ड बन जाता है।  आईपीएल 17 के 45वें मैच में भी विराट कोहली ने एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ कर कोहली ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने डिविलियर्स का ये रिकॉर्ड तोड़ा। 200 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने जबरदस्त पारी खेली। कोहली ने 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। कोहली ने अपनी पारी में लगाए तीन छक्कों से डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इस मैच से पहले आईपीएल के सभी सीजन में सर्वाधिक छक्का लगाने के मामले में डिविलियर्स तीसरे नंबर पर थे। मिस्टर 360 ने 184 मैचों की 170 पारियों में 251 छक्के लगाए हैं। लेकिन गुजरात के खिलाफ तीन छक्के लगा कर कोहली अपने पुरानी साथी से आगे निकल गए। कोहली ने 247 मैचों की 239 पारियों में 254 छक्के लगा दिए हैं और अब उनसे आगे सिर्फ मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और पंजाब किंग्स के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। 

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी


खिलाड़ी
 टीम
मैच/इंनिंग
छक्के
क्रिस गेल
PBKS
142/141
357
रोहित शर्मा
MI
252/247
275
विराट कोहली
RCB
247/239
245
एबी डिविलियर्स
RCB
184/183
251
महेंद्र सिंह धोनी
CSK
259/225
247

आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला खूब रन उगल रहा है। 10 मैचों में कोहली 71.43 की औसत से अब तक 500 रन बना चुके हैं। इस सीजन में 500 रन बनाने वाले विराट कोहली पहले बल्लेबाज हैं।  दूसरे नंबर पर चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं जिन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 447 रन बनाएं हैं और तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन हैं जिन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 418 रन बनाएं हैं। 9 मैचों की 9 पारियों में 385 रन बनाकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन चौथे और 9 मैचों की 9 पारियों में 378 रन बना कर लखनऊं के कप्तान केएल राहुल पांचवे नंबर पर हैं।

आईपीएल 2024 में भले ही विराट कोहली के बल्ले से रनों की बरसता हो रही हो लेकिन उनकी टीम का हाल इस सीजन बहुत खराब है। अपने 10 मैचों में आरसीबी सिर्फ तीम मैच ही जीत पाई है और 6 अंकों और -0.415 का नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर खड़ी है। ऐसा माना जा रहा है कि आरसीबी प्ले ऑफ की रेस बाहर हो गई है। लेकिन अभी अधिकारिक तौर पर आरसीबी प्ले ऑफ की रेस में बनीं हुई है। 

आरसीबी अगर अपने बचे हुए सभी चार मैच जीत जाती है तो उसे 14 प्वाइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में आरसीबी को दूसरी टीमों के भरोसे रहना होगा। क्योंकि इस बार हालात कुछ ऐसे बन गए हैं कि 16 अंक हासिल करने के बाद भी राजस्थान रॉयल अभी तक ऑफिशियली प्ले ऑफ के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई है। आईपीएल 24 वो कौन सी 4 टीमें क्वालिफाई करेंगी हमें कॉमेंट करके बताएं और अगर अभी तक आपने Sports Hour को सब्सक्राइब नहीं किया है तो सब्सक्राइब जरूर करें।
Advertisement
Advertisement