IPL 2025: अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ी PBKS, 245 रनों का पहाड़ सा स्कोर भी पड़ा बौना, SRH की हार का सिलसिला टूटा
IPL 2025 के 27वें मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टक्कर हुई. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में SRH ने PBKS को 8 विकेट से रौंद दिया है.

IPL 2025 के 27वें मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टक्कर हुई. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में SRH ने PBKS को 8 विकेट से रौंद दिया है. मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच की पहली इंनिंग्स तक को उनका ये फैसला मास्टर स्ट्रोक दिख रहा था. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 246 रनों का पहाड़ सा टारगेट दिया. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टारगेट को महज 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.