Advertisement

IPL 2025: उम्र 14 साल... 35 गेंदों में शतक, 11 छक्के और 7 चौके; वैभव सूर्यवंशी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

वैभव सूर्यवंशी (14 वर्ष 32 दिन) ने मनीष पांडे (19 वर्ष 253 दिन), ऋषभ पंत (20 वर्ष 218 दिन) और देवदत्त पडिक्कल (20 वर्ष 289 दिन) को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड तोड़ा.

Author
29 Apr 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:33 AM )
IPL 2025: उम्र 14 साल... 35 गेंदों में शतक, 11 छक्के और 7 चौके; वैभव सूर्यवंशी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

वैभव सूर्यवंशी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया. 


14 वर्ष 32 दिन की उम्र मे सूर्यवंशी ने जड़ा सबसे तेज़ शतक 


सूर्यवंशी (14 वर्ष 32 दिन) ने मनीष पांडे (19 वर्ष 253 दिन), ऋषभ पंत (20 वर्ष 218 दिन) और देवदत्त पडिक्कल (20 वर्ष 289 दिन) को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड तोड़ा.


सूर्यवंशी ने तोड़ा यूसुफ पठान का रिकॉर्ड 


यह टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक भी है, क्रिस गेल से पीछे, जिन्होंने 30 गेंदों में शतक बनाया था, और किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है, जिसने यूसुफ पठान के 37 गेंदों में शतक बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.



जीटी के खिलाफ 210 रनों का पीछा करते हुए, सूर्यवंशी आक्रमण करने के लिए तैयार थे. उन्‍होंने अनुभवी इशांत शर्मा के ओवर में तीन छक्कों और दो चौकों के साथ कुछ अतिरिक्त रन लेकर 28 रन बनाए. उन्होंने वाशिंगटन सुंदर की गेंदों पर दो छक्के व एक चौके के साथ 50 रन का मील का पत्थर हासिल किया.


सूर्यवंशी ने करीम जनत के एक ओवर मे जड़े 30 रन 


इसके बाद उन्होंने जीटी डेब्यूटेंट करीम जनत पर तीन चौके और तीन छक्के लगाकर 30 रन बनाए और 10वें ओवर में कुल 11 छक्के लगाकर फील्डर्स को दर्शकों के बीच ला खड़ा किया. उनकी पारी प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड होने के बाद 101 रन पर समाप्त हुई.


Vaibhav’s fearless approach, bat speed, picking the length early, and transferring the energy behind the ball was the recipe behind a fabulous innings.

End result: 101 runs off 38 balls.

Well played!!pic.twitter.com/MvJLUfpHmn

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 28, 2025


आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं सूर्यवंशी 


वैभव आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं. यह रिकॉर्ड पहले प्रयास रे बर्मन (आरसीबी के लिए खेले) के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था.


पिछले साल, वैभव आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे, जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था. 2024 सीज़न ने उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा.


27 मार्च 2011 को बिहार में जन्मे वैभव ने जनवरी 2024 में बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, तब उनकी उम्र महज 12 साल और 284 दिन थी. अपने डेब्यू के दौरान, वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों पर 71 रन बनाए और लिस्ट-ए में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए.


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, वैभव ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों पर शतक बनाकर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज युवा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने दो महत्वपूर्ण अर्धशतकों का योगदान देते हुए भारत को एसीसी अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई.



Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें