IPL 2025: प्रियांश आर्या की तूफानी पारी और बॉलर्स की धारदार गेंदबाजी, PBKS ने CSK को दी करारी शिकस्त
IPL 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया है. PBKS के लिए प्रियांश आर्या ने 103 रन बनाए. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ये लगातार चौथी हार है.
Follow Us:
IPL 2025 के 22वें मैच में मंगलवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत हुई. चंडीगढ़ के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया. मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. PBKS के 24 साल के ओपनर प्रियांश आर्या ने शानदार शतक जड़कर कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से 103 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्या, शशांक सिंह (52*) और मार्को जानसेन (34*) की पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 220 रन का टारगेट दिया.
CSK का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा गया. रचिन रविंद्र ने 36 रन बनाए, मगर उनके जोड़ीदार रुतुराज गायकवाड़ महज 1 रन पर आउट हो गए. इसके बाद कॉन्वे (69) और शिवम दुबे (42) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दुबे के आउट होते ही टीम की रनों की रफ्तार थम गई.
धोनी भी पार नहीं लगा सके नैया
अंत में एमएस धोनी ने 3 छक्के और एक चौका जड़कर 12 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. CSK टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ये लगातार चौथी हार है.
IPL Points Table
यह भी पढ़ें
इस मैच के बाद IPL Points Table में PBKS टीम 4 मैचों में से 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है. जबकि CSK टीम 5 में से सिर्फ 1 मैच जीतकर 2 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें