क्या खत्म हो गया श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर? बीसीसीआई ने दिया बड़ा संकेत
क्या टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर खत्म हो गया है ? दरअसल, हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ। जिनमें अय्यर का चयन नहीं हुआ। ऐसे में बीसीसीआई की तरफ से अय्यर के टेस्ट करियर पर बड़ा बयान आया है।
एक समय भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की दीवार कहे जाने वाले और चौथे स्थान के लिए सबसे प्रबल दावेदार खिलाड़ी के साथ कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है | बीते एक साल से ऐसा लग रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में इस खिलाड़ी के साथ किसी ने टोना-जादू कर दिया है, क्योंकि जिस खिलाड़ी ने बीते आईपीएल सीजन में अपनी टीम को चैंपियन बनाया, जिसका औसत आज भी ये कहता है कि वो चौथे स्थान के लिए तीनों ही फॉर्मेट का सबसे बड़ा खिलाड़ी है, आज वही खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह पाने के लिए तरस रहा है | पहले उसे टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया और फिर बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से भी बाहर कर दिया | हालांकि मौके भी मिले, लेकिन उस दौरान बल्ले ने धोखा दे दिया | तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन सा वो खिलाड़ी है जिसकी किस्मत और बल्ले ने मिलकर धोखा दिया है |
क्या खत्म हो गया श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर ?
भारतीय टीम के अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है, अय्यर वहीं खिलाड़ी हैं जो बीते कई सालों से टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के स्थाई खिलाड़ी माने जाते हैं | लेकिन अय्यर इस वक्त बुरे दौर से गुज़र रहे हैं | बता दें कि अय्यर को इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला था | लेकिन उनके बल्ले ने निराश किया और वो सीरीज में पूरे तरीके से फ्लॉप रहे थे | उसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से भी बाहर कर दिया | अय्यर ने कोलकाता नाइटराइडर्स टीम को इस सीजन में अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया | उसके बाद अय्यर की इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी हुई और वो टीम इंडिया में श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज में चुने गए | लेकिन अय्यर का बल्ला वहां भी कुछ कमाल नहीं कर सका | दलीप ट्रॉफी में भी अय्यर को अपने आप को साबित करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन शुरुआती दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे | 4 पारियों में सिर्फ 104 रन ही बना सके जिसकी वजह से अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए और वो टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके |
अय्यर के टेस्ट करियर पर बीसीसीआई ने क्या कहा ?
हाल ही में बीसीसीआई ऑफिशल ने टेलीग्राफ को बड़ा बयान दिया है और कहा है कि अय्यर की टेस्ट टीम में कोई जगह नहीं है | बीसीसीआई ऑफिशल ने श्रेयस अय्यर के बारे में बातचीत करते हुए बताया, “ अभी श्रेयस अय्यर के लिए टेस्ट टीम में कोई जगह नहीं है | वो किसकी जगह लेंगे, दलीप ट्रॉफी में उनका शॉट सिलेक्शन चिंता का विषय रहा | वो अच्छी तरह सेट थे फिर अचानक से ऐसा शॉट (बांए हाथ स्पिनर के खिलाफ) खेला जो काफी खराब शॉट था | जब आप सेट हो जाते हैं और फ्लैट पिच पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आपको उस अवसर का अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए|”
अय्यर के पास खुद को साबित करने का एक और मौका!
बता दें कि दूसरे बोर्ड के ऑफिशियल की तरफ से भी एक बड़ा बयान आया है और बताया गया है कि 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे है ईरानी कप में वो मुंबई टीम में शामिल हो सकते हैं | भले ही उन्हें बांग्लादेश की T20 टीम में चुना जाए, तब भी वो ईरानी कप खेल सकते हैं और फिर दूसरे टी20 के लिए उपलब्ध हो सकते हैं | अगर वो ईरानी कप में भी नहीं चलते तो उनके पास रणजी ट्रॉफी में खुद साबित करने का बड़ा मौका है | वन डे वर्ल्ड कप में उन्होंने काफी शानदार बल्लेबाज़ी की थी, फिर उन्हें चोट लगी | आने वाले घरेलू मैचों वो शतक लगाए और वो अपने फार्म में वापस आ जाएं | वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुने जाने की संभावना पर भी बोर्ड ने कहा है कि शॉर्ट बॉल की परेशानी होने के कारण वो ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे लेकिन घर मे बनाएं गए रन को अनदेखा नहीं किया जा सकता है |
अय्यर का इंटरनैशनल करियर काफी शानदार
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया की तरफ से कुल 14 टेस्ट मुकाबले खेले हैं | जिसकी 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाएं हैं, जिनमें 1 शतक 5 अर्धशतक शामिल है | वहीं वनडे में कुल 62 मुकाबले खेले हैं जिसकी 57 पारियों में 47.47 की औसत से 2421 रन बनाएं है | जिनमें 18 अर्धशतक और 5 शतक शामिल है और टी20 में 51 मैचों की 47 पारियों में 1104 रन बनाएं है जिनमें 8 अर्धशतक शामिल है |