Advertisement

ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी। बीसीसीआई ने दिया बड़ा इनाम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ चयन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया गया है। पिछले 1 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन की वापसी हुई है। बीसीसीआई ने इन्हें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है। इंडिया ए स्क्वाड की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड को सौंपी गई है। अभिमन्यु ईश्वरन को उपकप्तान बनाया गया है।
ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी। बीसीसीआई ने दिया बड़ा इनाम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ चयन
करीब 1 साल बाद टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी हो गई है। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर 2023 में खेला था। जिसके बाद 1 साल से उनकी सीनियर टीम में वापसी नहीं हुई है। लेकिन नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय ए टीम में इनकी वापसी हो गई है। बीसीसीआई ने सोमवार देर रात ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है। इनमें चयनकर्ताओं द्वारा सबसे चौंकाने वाला फैसला ईशान किशन की वापसी रहा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित इंडिया ए की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी। वहीं अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। 

आखिर किन वजहों से ईशान किशन चल रहे थे टीम इंडिया से बाहर ? 

दरअसल बीते साल से ही बीसीसीआई और ईशान किशन के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे। दोनों के बीच यह विवाद तब शुरू होता है। जब ईशान किशन 2023 के आखिर में साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम अचानक से वापस ले लेते हैं। इसके बाद वह घरेलू क्रिकेट से भी दूरी बना लेते हैं। जिसकी वजह से बीसीसीआई इनके रवैये से काफी नाराज हो गई। फरवरी 2024 में इन्हें सेंट्रल कॉन्टैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया। लेकिन बीसीसीआई की नाराजगी को देख ईशान ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की। बीते एक साल के अंदर घरेलू क्रिकेट में ईशान किशन का बल्ला जमकर गरजा है। वह रणजी में झारखंड की अगुआई कर रहे हैं। वहीं बीसीसीआई ने कई बार कहा है कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय कर्तव्यों से मुक्त हैं। उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में खेलना ही होगा। तभी उनके नाम पर विचार किया जाएगा। यही वजह है कि बीसीसीआई ने इन्हें एक शानदार मौका दिया है। इस वापसी ने ईशान की उम्मीदें बढ़ा दी है। अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली इंडिया ए टीम में इनका प्रदर्शन शानदार रहता है। तो ऐसे में इनको सीनियर टीम में भी वापसी का मौका मिल सकता है। 

इंडिया ए के कब और कहां होंगे मुकाबले ?

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच दो फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 31 अक्टूबर को मकाय और दूसरा 7 नवंबर को मेलबॉर्न में खेला जाएगा।
उसके बाद इंडिया ए और टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) 15 नवंबर से पर्थ में तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मुकाबले में भाग लेगी। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के इंडिया ए टीम का स्क्वाड 

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान,साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत। 
Advertisement
Advertisement