क्रिकेट के मैदान में वापसी करते ही ईशान किशन को मिलेगी कप्तानी, हो गए तैयार
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन की वापसी को लेकर बहुत बड़ी खबर आ रही है कहा जा रहा है कि ईशान किशन ने अब वापसी का मूड बना लिया है और वो जल्द क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगे, सिर्फ इतना ही नहीं वो टीम के कप्तान भी बन जायेंगे।
ईशान किशन ने टीम इंडिया में वापसी की कर ली है तैयारी, क्रिकेट के मैदान में कमबैक करते ही मिल जाएगी कप्तानी, जी हाँ वही ईशान किशन की बात हो रही है जो काफी वक्त से खूब चर्चाओं में थे और टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन अब ऐसा क्या हो गया कि ईशान किशन ने वापसी का मूड बना लिया है, और वापसी भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि वापसी ऐसी कि जैसे ही वो क्रिकेट के मैदान में कदम रखेंगे वैसे ही वो टीम के कप्तान बन जायेंगे। बेशक आपके मन में अब कई सवाल खड़े हो रहे होंगे लेकिन सब्र रखिये पहले पूरी खबर जान लीजिये कि ईशान किशन को कैसे कप्तानी मिल सकती है।
<>
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने साल 2023 में टीम इंडिया के लिए आपना आखिरी मैच खेला था,उसके बाद उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था, उन्होंने
साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपना नाम वापस ले लिया था और कहा था कि वो मानसिक रूप से थक चुके हैं जिसकी वजह से वो कुछ वक़्त ब्रेक लेना चाहते हैं हालांकि उन्हें ब्रेक तो दिया गया लेकिन BCCI और सेलेक्टर्स उनसे नाराज़ हो गए और उन्हें अब तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है।
लेकिन अब ईशान किशन की वापसी को लेकर बहुत बड़ी खबर आ रही है कहा जा रहा है कि ईशान किशन ने अब वापसी का मूड बना लिया है और वो जल्द क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगे, सिर्फ इतना ही नहीं वो टीम के कप्तान भी बन जायेंगे। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा रहा है कि ईशान किशन अब घरेलू क्रिकेट में जल्द वापसी करने वाले हैं और उन्हें झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने 25 प्री-सीजन संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है जिसके लिए ईशान किशन उपलब्ध होंगे और इस बात की जानकारी उन्होंने झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को दे दी है।
यानि कि ईशान किशन आने वाले घरेलू सीज़न में झारखंड की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे, और सिर्फ खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे बल्कि ख़बरों के मुताबिक उन्हें झारखंड की कप्तानी भी सौंपी जाएगी, वापसी की साथ ही ईशान किशन झारखण्ड टीम की कमान संभालेंगे। अब कहा जा रहा है कि घरेलु क्रिकेट से फिर नई शुरुवात के साथ ईशान किशन टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाएंगे।
पहले भी BCCI की तरफ से ईशान को घरेलु क्रिकेट खेलने की कई बार चेतावनी दी गई थी लेकिन तब ईशान किशन ने BCCI की इस बात को इग्नोर किया और घरेलु क्रिकेट खेलने से इंकार भी कर दिया जिसकी वजह से उन्हें BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ा था, लेकिन अब लगता है ईशान किशन टीम इंडिया और क्रिकेट के मैदान को मिस कर रहे हैं और वापस आना चाहते हैं।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि ईशान किशन एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर अहम् भूमिका निभाई है, खैर अब देखना होगा ईशान किशन कब तक टीम इंडिया में वापसी करते हैं और किस फॉर्म में नज़र आते हैं।