कप्तान Rohit को देख सीट छोड़ कर खड़े हुए Iyer ,जीता फैंस का दिल
कप्तान Rohit को देख सीट छोड़ कर खड़े हुए Iyer ,जीता फैंस का दिल
Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma किसी परिचय के मोहताज नहीं है दुनिया भर के गेंदबाजों की कुटाई करने वाले रोहित जहां भी जाते है वहां उनके फैंस की भीड़ उमड़ आती है, अभी हाल ही में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा एक अवार्ड फंक्शन में शामिल हुए। रोहित जैसे ही अवार्ड फंक्शन में शामिल हुए वहां कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कर हर कोई हैरान हो गया।
दरसअल रोहित के साथ - साथ टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भी इस अवार्ड फंक्शन में शामिल हुए । जैसे ही अवार्ड फंक्शन में रोहित शर्मा की एंट्री हुई तो पहले से कुर्सी पर बैठे श्रेयस अय्यर ने कप्तान रोहित के सम्मान में तुरंत अपनी सीट छोड़ कर खड़े हो गए । उन्होंने उनको अपनी जगह पर बैठने का ऑफर दिया और खुद उसके बाद बगल की सीट पर जाकर बैठे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है । जिससे देखकर हर कोई श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ कर रहा है
आपको बता दें की रोहित शर्मा ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स’ शो में पहुंचे थे जहां उनको साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया। रोहित ने जैसे ही अवार्ड फंक्शन में एंट्री की तो अपने कप्तान के सम्मान में श्रेयस अय्यर अपनी सीट छोड़कर खड़े हो गए। और रोहित के पास जाकर उन्हें अपनी सीट पर बैठने को कहा। यह वीडियो श्रेयस अय्यर के अंदर अपने सीनियर का कितना सम्मान है बताता है, इसे देखने वाला हर शख्स श्रेयस की तारीफ कर रहा है।