BCCI के सचिव पद से जय शाह देने वाले हैं इस्तीफा, किस दिग्गज के बेटे को सौंपी जाएगी ज़िम्मेदारी ?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह अपने पद से जल्द इस्तीफा देने वाले हैं जिसके बाद इस पद की ज़िम्मेदारी रोहन जेटली को मिलने वाली है, आखिर जय शाह अपने पद से इस्तीफा क्यों देने वाले हैं क्या है इसके पीछे की वजह।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है और इस खबर ने सभी को चौंका दिया है, ये खबर है BCCI के मौजूदा सचिव जय शाह को लेकर
और उनके पद को लेकर, जय शाह बहुत वक्त से टीम इंडिया से जुड़े हैं और उन्होंने अपनी निगरानी में टीम इंडिया में कई अहम् बदलाव किये, लेकिन अब उनकी जगह कोई और लेने वाला है यानि कि जय शाह के पद की ज़िम्मेदारी किसी और को मिलने वाली है, जिसके बाद वो BCCI के सचिव नहीं रहेंगे।
जय शाह देंगे अपने पद से इस्तीफा -
दरअसल ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का 30 नवंबर को कार्यकाल ख़त्म होने वाला है और उन्होंने ये साफ़ कर दिया है कि आगे वो इस पद की ज़िम्मेदारी नहीं संभाल पाएंगे जिसे लेकर आईसीसी ने खुद इस बात की जानकरी दी है, जिसके बाद जय शाह का नाम चर्चाओं में आ गया है कि वो ICC के नए चेयरमैन बनने की रेस में सबसे आगे हैं, हालांकि अब तक जय शाह ने इसे लेकर कुछ भी बयान नहीं दिया है लेकिन जल्द ये साफ़ हो जायेगा कि जय शाह ICC के नए चेयरमैन का पद संभालेंगे और
BCCI के सचिव पद से इस्तीफा दे देंगे।
किसे मिलेगी BCCI के सचिव पद की ज़िम्मेमदारी -
ख़बरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि रोहन जेटली BCCI के सचिव बनने में सबसे आगे चल रहे हैं, वो दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और काफी वक्त से दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं, जैसे ही BCCI के मौजूदा सचिव जय शाह अपने पद से इस्तीफा देंगे वैसे ही ये ज़िम्मेदारी रोहन जेटली को मिल जाएगी। और बांकी पदों पर वही लोग रहेंगे जो मौजूदा समय में है , बदलाव सिर्फ सचिव पद के लिए होगा।
आखिर कौन है रोहन जेटली -
आपको बता दें रोहन जेटली कोई और नहीं बल्कि BJP के पूर्व नेता अरुण जेटली के बेटे हैं, वो डीडीसीए के दो बार प्रेसिडेंट रह चुके हैं, उनके पास स्पोर्ट्स एडिमिनिस्ट्रेटर का अच्छा खासा अनुभव होने के साथ एक लीडरशिप की भी क्वालिटी भी है जिससे उनपर काफी भरोसा किया जा रहा है और इस पद के लिए चुना जा रहा है।
अब देखना होगा जब रोहन जेटली BCCI के सचिव बनते हैं तो वो भारतीय टीम में कौन - कौन से बदलाव करते हैं और उनके राज़ में भारतीय टीम और कितने आगे बढ़ती है।