Jonty Rhodes ने Team India के स्टार खिलाडी को बताया मॉडर्न क्रिकेट का बेस्ट फील्डर
जोंटी रोड्स ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंड रविंद्र जडेजा को बताया आज का सबसे बेस्ट फील्डर । एक कार्येक्रम में रोड्स ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सुरेश रैना की भी जमकर तारीफ की ।
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर Jonty Rhodes की गिनती दुनिया के सबसे महान फील्डर में होती हैं। आज भी हर कोई इनकी फिरल्डिंग का दीवाना है । लेकिन रोड्स टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंड रविंद्र जडेजा को आज का सबसे बेस्ट फील्डर मानते है। एक कार्येक्रम में रोड्स ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सुरेश रैना की भी जमकर तारीफ की । उन्होंने जडेजा को वर्तमान समय का संपूर्ण ऑलराउंड फील्डर बताया।
रोड्स, 1992 से लेकर 2003 तक साउथ अफ्रीका की तरफ से खेले थे। जोंटी रोड्स साउथ अफ्रीका की तरफ से वनडे क्रिकेट में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। क्रिकेट से संन्यास के बाद रोड्स फील्डिंग कोच के रूप में कई आईपीएल टीमों से जुड़े रहे, जिनमें मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं।
जोंटी रोड्स ने कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा की "मैं सुरेश रैना का बहुत बड़ा फैन हूं। मैंने उनके खेल के दिनों का आनंद लिया, लेकिन अब वह संन्यास ले चुके हैं। वह ऐसे समय में मैदान के किसी भी हिस्से में डाइव लगा देते थे, जबकि भारतीय मैदान इसके लिए अनुकूल नहीं हुआ करते थे।' उन्होंने कहा, 'इस मामले में मैं भाग्यशाली था क्योंकि मैंने फुटबॉल, हॉकी और क्रिकेट अच्छे मैदानों पर खेली थी।'
साथ ही उन्होंने ने रविंद्र जडेजा की भी तारीफ की और कहा " जडेजा अलग लेवल का फील्डर है। वह बहुत अधिक डाइव नहीं लगाता, लेकिन गेंद पर तेजी से झपटता है। गेंद को विकेट पर मारने की उसकी सटीकता कुछ हद तक रिकी पोंटिंग की तरह है। वह सीमा रेखा पर फील्डिंग करता है और सर्कल के अंदर भी फील्डिंग करता है। वह एक संपूर्ण ऑलराउंड फील्डर है।'
रवींद्र जडेजा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2009 में कोलंबो में श्रीलंका किया था । उन्होंने टीम इंडिया के कुछ 72 टेस्ट, 197 वनडे और 74 T20 मैच खेले हैं। 35 साल के ऑलराउंडर T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।और टूर्नामेंट के बाद जडेजा ने T20I क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। अभी वह वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे । जल्द ही जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हमे खेलते हुए नज़र आएंगे ।