Virat Kohli को लेकर पाकिस्तान में भी चला एजेंडा, इस तरह कर रहे ट्रोल
जिस विराट की वजह से आज ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में लोग क्रिकेट को जान पाए हैं क्रिकेट में इंटरेस्टेड हैं आज वहीं कुछ लोग अपनी TRP के लिए विराट को सीखा रहे हैं कि मैदान में कैसे खेलना है।मैदान में कैसे बल्लेबाज़ी करनी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ किंग कोहली। विराट कोहली को ट्रोल करना कितना सही है ? क्या जब क्रिकेट जगत में कोई मुद्दा बात करने के लिए नहीं होता तब अचानक विराट के स्ट्राइक रेट की बात की जाती है ? क्या सिर्फ TRP पाने की लिए ही विराट के नाम का इस्तेमाल किया जाता है ? विराट की गलतियां बारीकी से ढूंढ - ढूंढ कर निकाली जाती है और उस पर व्यूज पाने के लिए लोग ये भूल जाते हैं कि विराट किस लेवल के खिलाड़ी हैं। जिस विराट की वजह से आज ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में लोग क्रिकेट को जान पाए हैं क्रिकेट में इंटरेस्टेड हैं आज वहीं कुछ लोग अपनी TRP के लिए विराट को सीखा रहे हैं कि मैदान में कैसे खेलना है।मैदान में कैसे बल्लेबाज़ी करनी है। और इस मामले में सबसे आगे हैं पाकिस्तानी। हम बात कर रहें हैं पाकिस्तान के जुनैद खान की जो हाथ धोकर विराट के पीछे पड़े हुए हैं। जो बार- बार खुद के कसीदे पढ़ते हुए दिखाई देते हैं और खुद को बड़ा समझते हैं।
हालांकि जुनैद खान का भी एक वक़्त हुआ करता था लेकिन अब ना जुनैद खान वैसे रहे और ना वो वक़्त रहा लेकिन हाँ जिस एनर्जी के साथ विराट ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात की थी आज भी उसी एनर्जी के साथ विराट बल्लेबाज़ी करते हैं। वैसे अगर देखा जाये तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जो खिलाड़ी हैं चाहे आप सभी जनरेशन के खिलाडियों को ले लीजिये उन्होंने कभी विराट को लेकर कोई गलत टिपण्णी नहीं की है। वो विराट को वो इज्जत देते हैं जो उन्हें मिलनी भी चाहिए यहां तक कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आज़म को जिन्हें विराट से कम्पेयर किया जाता है पाकिस्तान का KING कहा जाता है उन्हें खुद बाबर अपना आइडियल मानते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अगर फैंस को छोड़ दिया जाये तो क्योंकि फैंस की भावनाओं को कौन रोक सकता है।उसके अलावा देखा जाये तो भारतीय क्रिकेट जगत के किसी भी खिलाड़ी ने चाहे वो पूर्व खिलाडी क्यों न हो और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी कभी एक दूसरे पर गलत टिपण्णी नहीं की है बल्कि हमेशा तारीफ ही की है।
हाँ मैदान में जो राइवलरी दोनों टीमों के बीच है वो अब भी कायम है। लेकिन जुनैद तो हाथ धोकर चंद व्यूज चंद trp के लिए विराट के पीछे पड़ गए हैं। जिसके बाद वो काफी ट्रोल भी हो रहे हैं। जुनैद ने हाल ही में विराट कोहली को लेकर दो पोस्ट किये थे जो काफी विवादों में है और जुनैद की खूब आलोचना हो रही है। पहला पोस्ट तब किया था जब विराट ने आईपीएल के इस सीजन में अपना पहला शतक जड़ा था राजस्थान के खिलाफ तब जुनैद ने विराट को बधाई कुछ इस तरह दी और लिखा - ” आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक लगाने के लिए विराट कोहली को बधाई।” आपको बता दें तब विराट ने राजस्थान के खिलाफ 72 गेंदों में 113 रन बनाये थे और आईपीएल में अपना आठवां शतक जड़ा था। हालांकि RCB को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। और ये बात भी सच है कि भले ही RCB की जो भी हिस्ट्री रही हो लेकिन विराट की फॉर्म कभी ख़राब नहीं हुई।
वही दूसरा पोस्ट जुनैद ने विराट को लेकर तब किया जब RCB और MI के बीच मुकाबला खेला गया। हालांकि इस मुकाबले में विराट 3 रन बनाकर आउट हुए और जुनैद खान का पोस्ट आया कि - "Strike rate 33.33 #RCBvsMI" तंज़ था विराट के लिए। जिसके बाद जुनैद के इस पोस्ट पर खूब व्यूज तो आये लेकिन वो व्यूज थे विराट के फैंस के जो जुनैद को खूब ट्रोल कर रहे थे और ये फैंस भारत के ही नहीं बल्कि पाक्सितान के भी थेा और उनको उनकी जगह दिखा रहे थे। जुनैद लगता है ये भूल गए थे कि पाकिस्तान में भी विराट की काफी मात्रा में फैन फोल्लोविंग है।
ये तो रहा कि जुनैद ने विराट पर तंज़ कैसा लेकिन जुनैद लगता है ये भूल गए विराट कहां पहुंच गए और जुनैद कहां रह गए। वो बात अलग है कि जुनैद ने एक समय में विराट को खूब परेशान किया था। लेकिन तब विराट यंग विराट थे उसके बाद विराट की जर्नी आपके सामने है और जुनैद का ठहराव आप देख रहे हैं ही। जुनैद लगता है ये भूल गए विराट टी 20 , ODI , Test तीनों फॉर्मेट में आज भी बेस्ट खिलाड़ी हैं, रही बात आईपीएल की तो आईपीएल में ऑरेंज कैप विराट के पास ही है। तीनों फॉर्मेट में विराट के नाम कई रिकार्ड्स हैं जिसके पास कोसो दूर कोई भी नहीं है और फिर अभी उन्हें सिखाया जा रहा है कि विराट को कैसे खेलना है किस स्ट्राइक रेट से खेलना है।
वैसे आपको बता दें विराट के नाम टेस्ट में 8,848 रन हैं। ODI में 13,848 रन हैं , T 20 में 4,037 रन हैं और आईपीएल में अब तक 7582 रन हैं, विराट भारत के लिए अब तक 113 टेस्ट मैच, 292 odi और 117 T 20 मैच खेल चुके हैं। साथ ही आपको जुनैद खान के भी स्टैट्स बताते हैं। जुनैद ने पाकिस्तान के लिए - 22 टेस्ट, 76 odi और 9 टी 20 मैच खेले हैं। दोनों ने अपने करियर की शुरुवात लगभग साथ की थी और जुनैद ने कई बार शुरुवाती दौर में विराट को काफी परेशान किया उनका विकेट लिया लेकिन अब दोनों में जमीन आसमान का फर्क है।
और विराट को कौन सीखा रहा है जिसकी टीम का खुद को पता नहीं रहता। जहां मौसम बदलने से पहले मैनेजमेंट से लेकर कप्तान तक बदल दिए जाते हैं। खैर वैसे आपका जुनैद के इस पोस्ट और विराट को लेकर क्या कुछ कहना है कमेंट कर जरूर बताएं।