Kamindu Mendis : कौन है क्रिकेट का नया सर डॉन ब्रैडमैन! 13 पारी,1004 रन, 91.27 का औसत, 5 शतक,4 अर्धशतक से हिल गया क्रिकेट जगत !
क्रिकेट जगत में दूसरा सर डॉन ब्रैडमैन आ गया है। श्रीलंका के इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 13 पारियों में सर डॉन ब्रैडमैन के 94 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एक के बाद एक रिकार्ड को वह ध्वस्त कर रहा है।
क्रिकेट जगत में 94 साल बाद कोई सर डॉन ब्रैडमैन के रूप में नजर आ रहा है। 25 साल के इस युवा खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखते ही नया अध्याय लिखना शुरू कर दिया है। पूरा क्रिकेट जगत इस खिलाड़ी के हैरतअंगेज कारनामों से कांप उठा है। हर पारी में वह इतिहास लिख रहा है और कई वर्षों के रिकॉर्डों को ध्वस्त कर वह सर डॉन ब्रैडमैन का तमगा हासिल कर चुका है। अब तक सिर्फ 8 टेस्ट मुकाबले इस खिलाड़ी ने खेले हैं, लेकिन कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुका है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है 21वीं सदी का सर डॉन ब्रैडमैन, जिस पर पूरे वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें हैं।
कौन है क्रिकेट जगत का नया सर डॉन ब्रैडमैन?
श्रीलंका क्रिकेट की नई सनसनी, युवा बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस, का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर एक मुकाबले में वह रिकॉर्डों की झड़ी लगा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में कमिंदु मेंडिस ने शानदार 182 रन की नॉट आउट पारी खेलकर नया रिकॉर्ड बनाया। कमिंदु ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा और अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक जड़ा। यह कारनामा उन्होंने सिर्फ 13 पारियों में पूरा किया। इस पारी में उन्होंने छक्के के साथ अपने टेस्ट करियर में 1000 रन पूरे किए। कमिंदु ने 1000 रन पूरा करते ही सर डॉन ब्रैडमैन के 94 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बता दें कि इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में 13 पारियों में 1000 रन तक पहुंचने का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम था। ऐसे में कमिंदु मेंडिस ने भी सिर्फ 13 पारियां खेलकर इस मुकाम की बराबरी की।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन तक पहुंचने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से 2 खिलाड़ियों के नाम है। इनमें इंग्लैंड के हरबर्ट सुटक्लिफ और वेस्टइंडीज के इवर्टन वीक्स के नाम शामिल हैं। दोनों ने 12 पारियों में 1000 रन तक पहुंचने का कारनामा किया था।
सिर्फ 13 पारियों में कमिंदु के नाम कई कीर्तिमान
श्रीलंका के इस युवा सनसनी ने अपने टेस्ट करियर में अब तक सिर्फ 13 पारियों में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने में वह संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी हैं और सर डॉन ब्रैडमैन जैसे महान खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके अलावा, कमिंदु ने लगातार 8 टेस्ट में 50 रन या उससे अधिक की 8 पारियां खेलने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। कमिंदु ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 61 रन की पारी खेली। उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ सिल्हट टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा। चटगांव टेस्ट में 92 रनों पर नाबाद थे। इंग्लैंड दौरे पर भी उन्होंने शतक जड़ा और ओवल में श्रीलंका की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में वह लगातार दोनों टेस्ट में शतक जड़ चुके हैं।
अब तक का टेस्ट करियर
कमिंदु मेंडिस अब तक 8 टेस्ट मुकाबलों की 13 पारियों में 91.27 के औसत से 2 बार नॉट आउट रहते हुए 5 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 1004 रन बना चुके हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 182 रन है।