MI vs CSK: मुंबई इंडियंस की जीत की हैट्रिक, चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से रौंदा, रोहित-सूर्या की तूफानी बल्लेबाजी
MI vs CSK Highlights: IPL 2025 के 38वें मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की जोरदार भिड़ंत हुई. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में MI ने CSK को 9 विकेट से हरा दिया. इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
Follow Us:
IPL 2025 के 38वें मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की जोरदार भिड़ंत हुई. मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में MI ने CSK को 9 विकेट से हरा दिया. इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया.
CSK की इनिंग्स का हाल
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने को मजबूर CSK की शुरुआत खराब रही. रचिन रविंद्र और शेख रशीद ने धीमी शुरुआत की और चौथे ही ओवर में रचिन रविंद्र आउट होकर चलते बने. इसके बाद आयुष म्हात्रे ने कुछ हद तक अच्छी बल्लेबाजी की और 32 रन बनाए. उनकी इस पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. एक के बाद एक गिरते विकेट के बीच शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी हुई. शिवम दुबे ने 32 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन अर्धशतक पूरा करते ही वो भी जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए. इसके बाद धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन वो भी 6 गेंद में 4 रन ही बना सके और बुमराह को अपना विकेट दे बैठे. वहीं, एक छोर को संभाले खड़े रवींद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने नाबाद 53 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें
रोहित-सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाजी
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत जबरदस्त रही. रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन के बीच पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई. 7वें ओवर में रिकल्टन (24) को जडेजा ने आउट कर दिया. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में नाबाद 76 रनों की पारी खेली. रोहित ने अपनी पारी में 6 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके जड़े. वहीं सूर्याकुमार ने 30 गेंद में 68 रनों की तूफानी पारी खेली. सूर्याकुमार ने 5 छक्के और 6 चौके लगाए. जिसकी बदौलत मुंबई ने 16वें ओवर में ही चेन्नई द्वारा दिए गए 177 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की ये लगातार तीसरी जीत है.IPL Points Table
इस मैच के बाद IPL Points Table में मुंबई इंडियंस 8 मैचों में से 4 जीत और 4 हार के साथ 8 अंक लेकर छठे स्थान पर है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 8 मौचों में से 2 जीत और 6 हार के साथ 4 अंक लेकर तालिका में सबसे नीचे है. वहीं, टेबल में गुजरात टाइटंस पहले स्थान पर काबिज है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें