Advertisement

तेलंगाना के DSP बने मोहम्मद सिराज क्रिकेट के मैदान के साथ करेंगे देश की भी सेवा !

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को लेकर 11 अक्टूबर को तेलंगाना पुलिस ने जानकारी दी कि सिराज को डीएसपी पद पर नियुक्त किया गया हैं, जिसकी जानकारी खुद तेलंगाना पुलिस ने ट्वीट करते हुए दी थी।लेकिन कुछ वक्त बाद ये पोस्ट डिलीट कर दी गई।
तेलंगाना के DSP बने मोहम्मद सिराज क्रिकेट के मैदान के साथ करेंगे देश की भी सेवा !
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज अब ना सिर्फ क्रिकेट के मैदान में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे बल्कि साथ ही DSP के पद पर बैठ कर देश की सेवा भी करेंगे। जिसे लेकर इस वक्त क्रिकेट जगत से लेकर हर तरफ चर्चा की जा रही है और सिराज को बधाई दी जा रही है। लेकिन इस बीच कुछ सवाल भी खड़े हो रहे हैं। आखिर अचानक मोहम्मद सिराज डीएसपी कैसे बने, और तेलंगाना पुलिस ने ट्वीट डिलीट क्यों किया, चलिए इस खबर में जानते हैं। 

दरअसल 11 अक्टूबर को अचानक से खबर आती है कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज तेलंगाना  पुलिस में डीएसपी पद पर नियुक्त हो गए हैं, जिसकी जानकारी खुद तेलंगाना पुलिस ने ट्वीट करते हुए दी थी। तेलंगाना पुलिस ने जानकारी दी थी कि - "भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को उनकी क्रिकेट उपलब्धियों और राज्य के प्रति समर्पण का सम्मान करते हुए तेलंगाना के डीएसपी के रूप में नियुक्त किया गया है। वह इस नई भूमिका से कई लोगों को प्रेरित करते हुए अपना क्रिकेट करियर जारी रखेंगे।" इस जानकारी के मोहम्मद सिराज एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए और हर कोई उन्हें बधाइयाँ देने लगा। कई लोगों को उनसे उम्मीद भी जागने लगी। 

सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फ़ैल गई कि सिराज ने पुलिस महानिदेशक यानि कि DGP से मुलाकात कर DSP का पद संभाल लिया है। लेकिन कुछ देर बाद तेलंगाना पुलिस ने इस बारे में दी गई जानकारी, अपने सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट कर दिया और सिराज की तरफ से भी अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

आपको बता दें टी20 वर्ड कप 2024 में भारत की जीत के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस साल जून में ये घोषणा की थी वो सिराज को DSP का पद देंगे। मुख्यमंत्री जी का मानना था कि वो इस पहल से राज्य के खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करना और उन्हें सरकारी पद देकर प्रेरित करेंगे । लेकिन अब तक तस्वीर पूरी तरह साफ़ नहीं हुई हैं बल्कि सवाल और ज्यादा खड़े हो गए हैं। 


बात करें मोहम्मद सिराज को लेकर तो उन्होंने साल 2017 में भारत के लिए डेब्यू किया था और अपनी गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना डाली। उन्होंने कई अहम् मौकों पर भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर जीत दिलाई है। फ़िलहाल सिराज भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं जिसकी शुरुवात 16 अक्टूबर से होगी। 

खैर अब सभी को इंतज़ार इस बात का है कि सिराज के DSP पद को लेकर चीजें कब पूरी तरह साफ़ होती हैं और इस पर आधिरकारिक जानकारी सामने आती है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement