14 साल की उम्र में माँ..16 की उम्र में पिता का सर से उठा साया, टीम इंडिया का नया कप्तान कौन है मोहम्मद अमान ?
वैसे तो आप क्रिकेट जगत में ऐसे कई खिलाड़ियों को जानते होंगे और उनके बारे में आपने सुना या पढ़ा भी होगा जिनके संघर्ष की कहानियों ने आपके रौंगटे खड़े कर दिए होंगे। लेकिन जब आप मोहम्मद अमान की कहानी सुनेंगे तो आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे, वही मोहम्मद अमान अब भारतीय टीम का कप्तान बन चूका है।
18 साल का वो कप्तान जिसकी चर्चा इस वक्त पुरे देश में हो रही है, हर तरफ इस युवा कप्तान का नाम सभी की ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है। दरअसल BCCI ने 31 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ ODI सीरीज और चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया U19 के स्क्वाड का ऐलान किया जिसमें ODI सीरीज के लिए मोहम्मद अमान का नाम कप्तान के तौर पर चुना गया था। ये पहली बार है जब मोहम्मद अमान टीम इंडिया U19 के कप्तान बने हैं, जिसका आयोजन सितंबर में भारत की सरज़मी पर होने वाला है। यानि कि ODI फॉर्मेट में मोहम्मद अमान के कन्धों पर भारतीय टीम की ज़िम्मेदारी होगी।हालांकि मोहम्मद अमान बखूबी जानते हैं ज़िम्मेदारी संभालना, संघर्ष करना, और त्याग करना, सबसे जरुरी चीज कि हर परिस्थिति में अटल और अडिग रहना।
जब सर पर टूट पढ़ा था मुसीबतों का पहाड़ -
वैसे तो आप क्रिकेट जगत में ऐसे कई खिलाड़ियों को जानते होंगे और उनके बारे में आपने सुना या पढ़ा भी होगा जिनके संघर्ष की कहानियों ने आपके रौंगटे खड़े कर दिए होंगे। लेकिन जब आप मोहम्मद अमान की कहानी सुनेंगे तो आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे, जिस उम्र में बच्चे खेला-कूदा करते हैं, ज़िम्मेदारियों का मतलब तक नहीं जानते हैं उस उम्र में मोहम्मद अमान ने वो सब कर दिखाया है जो शायद अच्छे - अच्छों के बस की भी नहीं होती। मात्र 16 साल के उम्र में मोहम्मद अमान के ऊपर ज़िम्मेदारियों का पहाड़ टूट पड़ा था जो किसी बुरे सपने जैसे था। ऐसा भी वक्त आया जब क्रिकेट छोड़ने तक की नौबत आ गई थी।
16 साल की उम्र में माता - पिता का सर से उठा साया -
मोहम्मद अमान उत्तरप्रदेश के खान आलमपुर के रहने वाले हैं, वो बचपन से ही क्रिकेट में काफी दिलचस्पी रखते हैं, वो साल 2014 से क्रिकेट खेल रहे हैं और टीम इंडिया में जगह पाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। लेकिन साल 2020 में कोरोनाकाल के दौरान उनकी माता का इंतकाल हो गया, माँ के जाने का दर्द सहन नहीं कर पाए थे कि पिता ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया, मोहम्मद अमान के पिता एक कंपनी में गाड़ी चलाने का काम करते थे, लेकिन साल 2019 में उनके पिता के साथ एक दर्दनाक घटना हुई, और इस दुघर्टना में वो बुरी तरह घायल हो गए जिस वजह से उनकी नौकरी तक चली गई। जैसे - तैसे घर का गुजर - बसर चल ही रहा था कि साल 2022 में पिता का भी देहांत हो गया।
क्रिकेट छोड़ने की कर ली थी तैयारी -
चार भाई बहनों में अमान घर के सबसे बड़े बेटे थे जिस वजह से भाई बहनों से लेकर घर चलाने के लिए खर्चे तक ज़िम्मेदारी मोहम्मद अमान के कन्धों पर आ गई। 16 साल की उम्र में माँ - बाप दोनों का साया सर से उठ चूका था और सामने थी मुश्किलों से भरी पहाड़ जैसी ज़िन्दगी, यहां से अमान के पास दो ही विकल्प थे, पहला या तो वो क्रिकेट खेलना जारी रखें, दूसरा या तो वो क्रिकेट छोड़ घर चलाने के लिए कोई छोटी - मोटी नौकरी कर लें।
इस तरह बयां किया अपना दर्द -
एक इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद अमान ने अपना दुःख व्यक्त करते हुआ कहा कि - "जिस दिन मैंने अपने पिता को खो दिया था, उस दिन मुझे लगा कि मैं अचानक से बड़ा हो गया हूं, पिता के जाने के बाद मुझे ही घर संभालना था, मुझे अपनी अपनी छोटी बहन और दो भाई की देखभाल करनी थी, जिसे लेकर मैंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था, मैंने नौकरी की तलाश की, लेकिन कोई काम नहीं मिला। इस दौरान कुछ लोगों ने मेरी मदद की और मैं खेल जारी रख सका।"
ऐसा रहा कप्तान बनने का सफर -
आपको बता दें मोहम्मद अमान साल 2014 यानि कि जब वो 8 साल के थे तब से क्रिकेट खेल रहे हैं, साल 2016 में अमान को अंडर 14 में डेब्यू करने का मौका मिला, साल 2018 में अंडर16 टीम में सेलेक्ट हुए, वहीँ साल 2023 में अमान को अंडर 19 वर्ड कप के दौरान स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था, और साल 2023 में ही उन्हें UP अंडर 19 के कप्तान के तौर पर भी चुना गया और अब साल 2024 में भारतीय अंडर 19 के ODI फॉर्मेट में मोहम्मद अमान कप्तान के तौर पर चुने गए हैं।
एक वक्त ऐसा भी था जब मोहम्मद अमान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से कानपुर ऐज ग्रुप ट्रायल्स के लिए जाते थे वो भी ट्रेन से सफर कर के टॉयलेट के पास बैठ कर, वो यूपी टीम और क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने से जो मैच फीस मिलती है, उससे अपना और भाई बहनों का खर्चा उठाते हैं। इतने संघर्षों के बाद भी अब आख़िरकार मोहम्मद अमान भारतीय टीम अंडर 19 के कप्तान बन गए हैं और उनसे काफी उम्मीद लगाई जा रही है। खैर देखना होगा मोहम्मद अमान इस ज़िम्मेदारी को कैसे निभाते हैं और आगे किन ऊंचाइयों को छूने में सफल होते हैं।